Pages

Monday 20 February 2017

The Ghazi Attack (2017) Review

Directed by     Sankalp Reddyy
Produced by     Anvesh Reddy,
Written by     Azad Alam (Hindi dialogues),
Screenplay by     Sankalp Reddy,Gangaraju Gunnam,Niranjan Reddy
Starring    
Rana Daggubati
Taapsee Pannu
Kay Kay Menon
Rahul Singh
Satyadev Kancharana
Atul Kulkarni
Narrated by     Vijay (Tamil)
Chiranjeevi (Telugu),
Amitabh Bachchan (Hindi)
Music by     K
Cinematography     Madhi
Edited by     A. Sreekar Prasad
Release date 17 February 2017
Running time 2h 03m
Country     India
Language Tamil,Telugu,Hindi


The Ghazi Attack (2017)
War Action Drama

Ratings- 9/10

Plot- 1971 के इंडो-पाक वार से कुछ दिन पहले सेट करी गई कहानी में पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबे पूरा करने के लिए कमांडर रज्जाक खान (राहुल सिंह) की टीम के साथ PNS गाजी को अरब सागर के रास्ते बंगाल की खाड़ी में भेजता है,ताकि वो INS विक्रांत को बर्बाद करके पाकिस्तान के लिए रास्ते साफ़ कर सके!
भारतीय नेवी को खबर मिलती है तो वो S-21 नाम की पनडुब्बी को कैप्टन रणविजय सिंह ( केके मेनन), लेफ्टिनेंट कमांडर अर्जुन वर्मा (राणा डग्गुबती) और नेवल ऑफिसर देवराज (अतुल कुलकर्णी) के साथ खोजबीन पर भेज देती है!
केके और राणा के बीच पटरी सही से बैठ नहीं रही, एक गरम दिमाग दूसरा ठंडा दिमाग! इन दोनों के बीच में पिस रहे हैं अतुल भाई!
PNS गाजी में बैठे रज्जाक खान का दिमाग बहुत तेज़ है! खुरापात पर खुरापात! Mines - Torpedo सब चलाये जा रहा है!
2 घंटे की फिल्म में 1 घंटा 50 मिनट तक गाजी का पलड़ा भारी दिखाया जाता है, यह इस फिल्म की खूबसूरती है! सारे पाकिस्तानी सैनिक हर वक़्त खुश और जीतते हुए नज़र आएँगे वहीँ भारतीय सैनिक हर वक़्त घबराए और पसीने पसीने! एक दबी हुई कॉमेडी उभरी हुई मिलेगी!
लेकिन अंत में जीत S-21 की होती है!
सौ सुनार की और एक लोहार की टाइप इस फिल्म का अंत है!

यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है,जिसको भारत आधिकारिक रिकॉर्ड में नहीं रखता है और पाकिस्तान मानने से ही इनकार कर देता है!
1971 में आयरन लेडी इंदिरा गाँधी के निर्देशों पर भारत की आर्मी उस वक़्त के पूर्वी पाकिस्तान और आज के बांग्लादेश को आज़ाद करवाने की लड़ाई में बांग्ला जनता का साथ दे रही थी...पाकिस्तान इससे बौखलाया हुआ था! वहां मौजूद जनता पर भारी पाकिस्तानी आर्मी का भारी अत्याचार चल रहा था!
पाकिस्तान की सबसे बड़ी परेशानी यह थी कि बंगलादेश तीन तरफ से भारत से घिरा हुआ था और एक तरफ से बंगाल की खाड़ी थी! इस वज़ह से वो पूरी ताकत के साथ वहां सैनिक और अन्य मदद भेज नहीं पा रहा था!
पाकिस्तान के पास अमेरिका का दिया हुआ PNS गाजी मौजूद था, जिसने 1965 में भी अपना रुतबा कायम किया था! वहीँ भारत वाले ब्रिटेन के दिए INS विक्रांत पर रुके हुए थे!

फिल्म में राहुल सिंह और तापसी पन्नू के रोल ज्यादा बड़े नहीं हैं!
आधी फिल्म केके मेनन के कंधो पर रहती है और आधी फिल्म राणा के कंधो पर है! अतुल पूरी फिल्म में नज़र आयेंगे!
क्यूंकि पूरी फिल्म पानी के नीचे पनडुब्बी के अन्दर ही शूट हुई है, इसलिए तू डाल डाल मैं पात पात वाली थ्योरी पर कहानी नज़र आती है! हर वक़्त कोई ना कोई नया दांव लगाया जा रहा है, इधर से और उधर से भी! पुराने समय के हिसाब से देखिएगा तो यह कहानी बताती है कि हर लड़ाई दिमाग और दिलेरी दोनों की जरूरत है!

भारत में ऐसी फिल्में ज्यादा से ज्यादा बननी जरूरी हैं! हॉलीवुड वाले हर साल ही कोई ना कोई ऐसी फिल्म बनाकर अपने दुश्मन देशो को डराते रहते हैं! 

फिल्म में रज्जाक खान का गुस्से में भरा एक डायलाग- "ऊपर-नीचे-ऊपर-नीचे....साला कमांडर है कि लिफ्ट मैन?"  

Sunday 12 February 2017

Jolly LLB 2 (2017) Review


Jolly LLB 2 (2017)
Rating- 7/10
Comedy
Directed by-Subhash Kapoor
Produced by-Fox Star Studios
Written by Subhash Kapoor
Screenplay by Subhash Kapoor
Starring Akshay Kumar,Annu Kapoor,Huma Qureshi,Saurabh Shukla
Cinematography Kamal Jeet Negi
Edited by     Chandrashekhar Prajapati
Production company Fox Star Studios
Release date- 10 February 2017 (India)
Running time 137 minutes
Country     India
Language Hindi

Spoilers*- वैसे तो फिल्म की कहानी ऐसी है नहीं, जो किसी को पता ना हो, लेकिन फिर भी चेतावनी!

Plot-  कहानी लखनऊ में शुरू होती है! जहाँ के न्यायालय में एक बड़े सफल बुजुर्ग वकील रिजवी साहब हैं! जिनकी सहयोगियों की फ़ौज में एक अदने से असिस्टेंट बने हैं पंडित जगदीश्वर मिश्रा उर्फ़ जॉली (अक्षय कुमार)! इनकी पत्नी के रोल में है पुष्पा पाण्डेय (हुमा कुरैशी), पत्नी-पति का रिश्ता अल्ल्हड़पने से भरा हुआ है, पति रिजवी साहब की नॉन वेज पार्टी से आधी रात में आ रहा है, एक दारु की बोतल खोलकर बैठ जाता है, जनेऊ को कान में लपेटकर दारु की बूंदे अपने ऊपर छिडक लेता है और उसकी सोती हुई पत्नी दारु की खुशबु से जागकर उसका पेग खुद गटक जाती है!  कहानी में ऐसा लगता है जैसे प्रेमिका को जबरदस्ती पत्नी का रोल दे दिया गया! पंडित जी रोटी पका रहे हैं, और उसको खिला रहे हैं! मतलब कुछ नए तरह का पति-पत्नी का रिश्ता है!
पंडित जी के सपने बड़े हैं, लेकिन जेब में तंगी रहती है, वो चाहते हैं कि वो भी बड़े वकील बनें, लेकिन इसके लिए सही मौके की तलाश में हैं! खुद का अपना चैम्बर हो, इसलिए वो एक मुस्लिम लड़की का केस रिजवी साहब लड़ेंगे ऐसा धोखा देकर अपने लिए पैसे ऐंठ लेते हैं! मामला कुछ ऐसा गड़बड़ा जाता है कि लड़की सुसाइड कर लेती है और असिस्टेंट साहब की मरी हुई आत्मा जागकर कहती है, कि मिल गया मौक़ा, जा बन जा बड़ा वकील!
लड़की का केस अपने शौहर को न्याय दिलाने का था, जिसको लखनऊ के बड़े पुलिसिये सूर्यवीर सिंह ने फेक एनकाउंटर में मार डाला था!
जॉली अब इस केस को लड़ने की ठान लेता है, सामने हैं सूर्यवीर के वकील माथुर साहब (अन्नू कपूर) और जज का रोल कर रहे हैं वही पुराने दिल्ली से लखनऊ पहुंचे जॉली वाले जस्टिस सुन्दरलाल त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला)

फिल्म शुरू होते ही यह बताया जाता है कि पूरी फिल्म काल्पनिक है, इसलिए इसको बनाने और दिखाने का उद्देश्य साफ़ तौर पर लोगों के बीच भारतीय न्याय व्यवस्था की मजबूत छवि बनाना है! अंत में सौरभ शुक्ला का एक छोटा सा भाषण सुनकर फिल्म क्यूँ बनाई गई, वो खुद पता चल जाता है!
यह फिल्म खालिस सेक्युलर प्रजाति के भारतीय लोगों के लिए बनाई गई है! जो हिन्दू-मुस्लिम वगैरह किसी भी धर्म वाले खुद को सेक्युलर नहीं मानते हैं, अंत में उनके लिए यह फिल्म देखने लायक नहीं रहेगी क्यूंकि लखनऊ की गंगा-जमुनी वाली सभ्यता इस फिल्म में कूट कूट कर उड़ेली गई है, जिससे कट्टरता की गर्मी ठंडी होने का डर बन गया है!
लखनऊ एक ऐसा शहर है जहाँ हिन्दू ब्राह्मण और मुस्लिम दो सबसे बड़ी आबादी हैं! इसलिए इस फिल्म में हर किरदार धर्म के चश्मे से देखना मजबूरी बन जायेगी! इसमें होली का एक गीत है, जिसका पूरी शूटिंग का बैकग्राउंड अगर आप गौर से देखेंगे तो इस्लामिक कलाकृतियों से सजी लखनवी इमारतों को दिखाता है! फिल्म में जॉली को गोली लगती है, तो उसकी पत्नी मंदिरों के अलावा दरगाहों वगैरह पर भी मन्नत मांगने जाती नज़र आ रही हैं!
फिल्म में कश्मीर से एक मुस्लिम पुलिस वाले का किरदार है, जो ईमान का पक्का है, तो एक पंडित बने हुए मुस्लिम का रोल है, जो इस्लाम के नाम पर धब्बा है! उसके साथ जॉली का एक रैपिड फायर धार्मिक क्वेश्चन राउंड बहुत जोरदार बनाया गया है!
फिल्म में कानून चलाने वालों का भ्रष्टाचार किस हद तक न्याय पालिका और पुलिस की वज़ह से देश और समाज को खोखला कर रहा है! इसको भी उभारने की हल्की कोशिश हुई है!
रोल-
काफी दिनों बाद कोई फिल्म आई है जो अकेले अक्षय कुमार के ऊपर नहीं टिकी हुई है! यहाँ उनके साथ अन्नू कपूर और सौरभ शुक्ला दोनों ही मजबूती से नज़र आते हैं! अक्की के हिस्से में अगर शुरूआती कुछ सीन और गाने हटा दिए जाएँ तो बाकी दोनों को भी बराबर का रोल मिला है! इसलिए हम कहेंगे कि इस फिल्म में 3 हीरो हैं! हुमा का रोल छोटा है! जैसे पिछली फिल्म में अमृता राव का था!
सहयोगी भूमिकाओं में जो लोग मौजूद हैं, वो अपना अपना काम अच्छे से कर लेते हैं! जो दर्शकों को याद रहेगा!
कॉमेडी- स्तरीय और संवादों की वज़ह से उभारी गई कॉमेडी इस फिल्म में जान डाल देती है! कोर्ट रूम में जो कुछ होता है, वो लगभग कॉमेडी स्टाइल में ही दिखाया गया है! फेक एनकाउंटर केस कितना गंभीर मामला है, पर बहुत हल्की-फुलकी तरह से इसमें न्याय किया गया है! सनी देओल जैसे वकील अपनी फिल्मो में और अक्की जैसे वकील इसमें दोनों एक ही काम कर रहे हैं, सिर्फ प्रेजेंटेशन अलग है! कोर्ट के अन्दर अक्की का अन्नू कपूर को मारा गया तमाचा फ़िल्मी कहानियों में यादगार के तौर पर रखा जा सकता है! :v
फिल्म कैसी है- फिल्म 2 घंटे 16 मिनट की है! शुरू के आधे घंटे में लखनऊ की सैर,यहाँ के ज़मीनी माहौल को फील करवाया जाता है! उसके बाद फिल्म मुख्य कहानी पर आती है! और अंत तक दर्शकों का मनोरंजन कर डालती है! अक्की का रोल आपने खट्टा मीठा में देखा हुआ है, कुछ कुछ उसी तरह से निभाया है, सिवाय कोर्ट रूम ड्रामा के!
कोर्ट रूम के अन्दर जब फिल्म के तीनो हीरो आपस में जुगलबंदी दिखाते हैं, वही फिल्म का आकर्षण है! बाकी केस-न्याय तो दोयम हिस्सा है!
काल्पनिक कहानियों को ज्यादा गंभीर होकर ना देखें, असली ज़िन्दगी में ऐसा बहुत कम होता है, यह फिल्म भी अपवाद है!

Monday 6 February 2017

Resident Evil: The Final Chapter (2017) Review



Resident Evil: The Final Chapter (2017)
Action-Adventure-Horror
Directed by Paul W. S. Anderson
Produced by -Paul W. S. Anderson, Jeremy Bolt,Robert Kulzer,Samuel Hadida
Written by Paul W. S. Anderson
Based on     Resident Evil by Capcom
Starring-Milla Jovovich
Ali Larter
Shawn Roberts
Ruby Rose
Eoin Macken
Lee Joon Gi
William Levy
Iain Glen

Music by-Paul Haslinger
Cinematography-Glen MacPherson
Edited by     Doobie White
Release date-January 27, 2017 (United States)
Running time-106 minutes
Language-English


Ratings- 8/10


Plot- Resident Evil series के पुराने दर्शक यह बात जानते हैं कि इसकी कहानी Umbrella Corporation के चारों तरफ घूमती है! जिसकी वज़ह से T- वायरस दुनिया में फैला और पूरी आबादी zombie बन चुकी है!
फिल्म बताती है कि धरती पर अब सिर्फ 5000 के आसपास इंसान ही बचे हैं!
फिल्म की हीरोइन Alice (Milla Jovovich) को Umbrella Corporation की वर्चुअल प्रोटेक्टर Red Queen यह बताती है कि T- वायरस को ख़त्म करने का एक एंटीवायरस भी है  जो कि Hive (UC हेडक्वार्टर) में मिलेगा! इसके बाद Alice को 48 घंटे के समय में यह मिशन पूरा करना है,वरना सब ख़त्म हो जाएगा!
इस मिशन को भनक फिल्म के असली खलनायक डॉक्टर को जैसे ही होती है, वो रुकावटें खड़ी करना शुरू कर देता है!
Alice को कुछ साथी मिलते हैं और शुरू होती है जंगे-zombie 


सीरीज का अंतिम पड़ाव  होने की वज़ह से लेखक/डायरेक्टर ने जितने भी मसाले इस ज़ोंबी मूवी में डाले जा सकते थे...सब डाल दिए हैं! पूरी फिल्म अकेले Milla Jovovich के कंधो पर टिकी हुई है! 90 मिनट की फिल्म में 75 मिनट एक्शन ही एक्शन है! इस वज़ह से यह बहुत तेज़ स्पीड में भागती है  और यह इसका पहला + Point है!
एक्शन पसंद करने वाले दर्शक खुश हो सकते हैं!
फिल्म की शुरुआत और अंत में Alice और  Umbrella Corporation से जुड़े कुछ नए खुलासे चौंका देते हैं! वो फिल्म का दूसरा + Point हैं!
तीसरा + Point सिनेमेटोग्राफी रही है...जिसमे बर्बाद दुनिया की शानदार कैप्चरिंग करी गई है!
और अंतिम + Point इस फिल्म के एक्शन कोऑर्डिनेटर का काम रहा है! Milla Jovovich से  उसने पूरी फिल्म में कूदफांद करवाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी!

नेगेटिव पॉइंट फिल्म में दूसरे characters को ज्यादा फुटेज ना मिलना है! एक्शन के चक्कर में बाकी लोग सिर्फ साइड रोल में रह जाते हैं! ना तो Alice की टीम के लोगों को कोई याद रख पायेगा और ना UC के मारे जा चुके कमीनो को खलनायकी दिखाने का पूरा मौका मिला! सिर्फ मुख्य खलनायक थोड़ी देर हाथ-पैर हिला सका!  
ओवरआल फिल्म मनोरंजक है! इस सीरीज का एक बढ़िया हिस्सा रही है!

एक और बात कि शुरू से लेकर इस फिल्म तक भी अमेरिका के reviewers का इस सीरीज को लेकर नेगेटिव रवैया इस फिल्म में भी जारी है! सिर्फ एक हफ्ते में लागत का 3 गुना कमाने से यह बात पता चलती है कि 6 फिल्मो के बाद भी इस सीरीज को दुनिया भर की जनता जहाँ भारी समर्थन देती आ रही है..वहीँ 15 साल से reviewers की खुंदक जारी है! शायद सीरीज ख़त्म होने की उन्हें बहुत ख़ुशी  हुई हो...पर इसको जहाँ पर रोका गया है...वहां से एक और फिल्म की गुंजाइश हो भी सकती है!