Pages

Wednesday 28 March 2018

Hichki (2018) Review


Release date: 23 March 2018 (India)
Director: Siddharth Malhotra
Production company: Yash Raj Films
Music director: Jasleen Royal, Hitesh Sonik
Producers: Aditya Chopra, Maneesh Sharma

हिचकी Tourette's syndrome से पीड़ित एक लड़की नैना माथुर (रानी मुखर्जी) की कहानी है, Tourette's syndrome में, पीड़ित व्यक्ति को बोलते समय या किसी आवेग/भावनात्मक पलों में हिचकी की ऐसी तेज़ आवाज़ निकलती हैं, जिसको वो रोक नहीं पाता और जो सुनने वाले को थोडा असहज कर देती है.
इस syndrome की वज़ह से रानी को बचपन से बड़े होने तक तमाम परेशानियों से जूझना पड़ रहा है! दर्जनों स्कूलों में कोशिश के बाद आखिर कुछ शर्तों के साथ एक स्कूल में रानी को पढ़ाने का मौका मिलता है!
ज्यादातर स्कूलों की तरह इस स्कूल में भी अलग-अलग तरह के छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धायें हैं, जिसमे गरीब और अमीर बच्चे अलग-अलग पढाये जाते हैं. इस भेदभावपूर्ण माहौल में बच्चो के साथ शिक्षक भी हिस्सेदार बने हुए हैं, ऐसे में जब रानी को पता चलता है कि उस जिस क्लास को पढाने का मौका दिया गया है, यह उसको अब तक ज़िन्दगी में मिलती चुनौतियों से ज्यादा चुनौतीपूर्ण होने वाला है, तो वो इस चुनौती को सहर्ष स्वीकार करती है!
फिल्म भारत में अमीरी-गरीबी के बीच ऊपरी तौर पर नकारात्मक माहौल की जो एक परत सी बनी हुई है, उसमे से सकारात्मक ऊर्जा को निकालने की एक अच्छी कोशिश करती है. बेशक यह शिक्षा व्यवस्था में मौजूद कमियों के साथ उन्हें कैसे दूर किया जा सकता है, इस तरफ भी कई सारे अच्छे उत्तर देती है.
लम्बी वापसी के बाद भी रानी मुखर्जी ने अपने किरदार को बहुत अच्छे से निभाया है. फिल्म पूरी तरह उनके ही कंधो पर है, फिल्म के कई हिस्से भावनात्मक रूप से अच्छे बन पड़े हैं, और बेशक इस फिल्म को रानी की सबसे अच्छी फिल्मो में एक रखा जा सकता है. एक आध गाने फिल्म की कहानी के साथ ही साथ चलते हैं, तो उससे फिल्म की रफ़्तार पर कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ता है. फिल्म के निर्देशक और लेखक ने उम्दा काम यहाँ पर किया है.
4/5

#Hichki , #Rani Mukerji , #YashRajFilms