Pages

Sunday, 19 May 2013

PREM PARIKSHA





कहानी-4/5
आर्टवर्क4/5


प्रेम यानी इश्क वाला Love,
मोहब्बत, माहिया, प्रीत, खुदा की इबादत,.....हर प्रेमी को अपने प्यार के लिए एक पर्यायवाची शब्द खुद ही मिल जाता है!
ये कहानी है प्रेम की परीक्षाओ की.... पूरे विशालगढ में सिर्फ एक ही ऐसा मुख्य प्रेमी जोड़ा है...जी हाँ...विक्रम सिंह और रानी स्वर्णलता का! और चूंकि अपने बांकेलाल जी आज तक वेल्ले हैं....राज कॉमिक्स को उनके लिए भी कुछ सोचना चाहिए...इस बार अपना बोदीवाला ..पति-पत्नी के बीच फिर से रचता है एक नई चाल..और बांके को साथ लेकर विक्रम सिंह को सामना करने जाना पड़ता है..अपने सच्चे प्रेम को साबित करने खतरनाक परीक्षाओ की कड़ी से..जिसका रास्ता है एक तिलिस्मी गुफा में.. जो है प्रेमिओं की हत्यारी भी...
1-क्या बांके इसबार सफल हो पाया?
2-क्या विक्रम अपने प्रेम को सच्चा साबित कर पाए?
3-इस तिलिस्मी गुफा का क्या रहस्य था ?
इसको जानने के लिए प्रेम की अदभुत परीक्षाओ का हँसते ठहाके लगाते हुए रसा स्वादन करिए इस विशेषांक में !

इस बार 43 पृष्ठ की इस किताब का मुख्य आकर्षण है..संवादों (डायलॉग्स) की बहुतायत होना! ज्यादा संवाद होने की वज़ह से कहानी और हास्य के बीच में एक बैलेंस पूरी तरह कायम रहा है..इससे फायदा यह रहा है..की जहाँ कहानी कि रोचकता बनी रहती है..वहीँ हंसने के भरपूर मौके भी पाठक प्राप्त कर लेते हैं!
संवाद पूरी तरह से भारतीय शैली में लिखे गए है...अंग्रेजी का मिश्रण नहीं हुआ है...जो सराहनीय है!
डायलॉग्स और वस्तुओ,कलाओं के नामो में लेखको ने कोबी-भेड़िया की अमर-प्रेम सीरीजसे कई यादगार नामो का चुनाव किया है!
एक जरूरी बात जो फिर से सही नहीं लगी वो है..पृष्ठ-14 पर बांकेविक्रम के बीच हुआ मोबाइल फ़ोन संवाद! यह चीज़ें छोटी लगती हैं..लेकिन कहानी के यथार्थ के धरातल पर होने में प्रश्नचिन्ह लगा देती हैं! इन त्रुटियों को ठीक करा जाना आवश्यक है!



सुशांत पांडा जी ने फिर से कातिलाना काम दिया है...सुन्दरता से ओत-प्रोत एवं पूरी तरह कहानी के भावार्थो को दर्शाता भाव पूर्ण चित्रण हुआ है! तिलिस्मी गुफा के अन्दर दो देवियों पर उनका विशेष प्रयास रेखांकित करने लायक है! इसमें संदेह नहीं..सुशांत जी के कारण ही बांकेलाल सीरीज अभी भी पुराने रंग रूप में मिलती है!
बसंत जी का रंग संयोजन भी उम्दा है!
राज कॉमिक्स से भी निवेदन है कि अच्छे लेखको की प्रेम पर आधारित कहानियां ज्यादा से ज्यादा निकालें!
अगर आपके दिल में भी किसी ख़ास के लिए प्रेम भावनाओं का सागर हिलोरें लेता है...तो प्रेम परीक्षाआपको जरूर पसंद आएगी!

No comments:

Post a Comment