Pages

Monday, 31 August 2015

CARAVAN (2015)




Review- कारवां (2015) Rating-TEEN
Caution- Containing Minor Spoilers..Read at your own Risk
88 Pages/320 Panels (Avg. 4 Panels per page).
Genre- Vampire-Horror,
Action,Comedy
Main character(s)- जय सिंह राठोड,आसिफ,भैरों सिंह,दुर्गा,भैरवी!

इस कहानी के बारे में बात करनी हो तो हमें पहले यह पूछना पड़ेगा कि आपकी उम्र क्या है? क्या आप पुरुष हैं या महिलाएं भी इस लेख को पढ़ रही हैं? बच्चे तो अगर 15 साल की उम्र पार कर चुके हैं तो कदाचित उन्हें इस श्रेणी में रखा जा सकता है कि कारवां के बारे में उनसे बात करी जा सके!
कारवां पर अब तक अनगिनत लोगों ने अपनी राय ज़ाहिर करी है तो किसी नए लेख में नया पढने की बात अब मुश्किल से मिलती है! कोई क्या नया बताएगा! सभी ने इसको English में भी पसंद किया था! जिसके बाद बढती डिमांड ने इसको हिंदी में भी पब्लिश करवा दिया है! बजाय इस बात को देखे कि यह भारत में सबसे अग्रणी कॉमिक्स कम्पनीज की ना होकर एक बिलकुल नए पब्लिकेशन द्वारा बनाई गई रचना है!
आपके अन्दर पहली चीज़ होती है वफादारी और भरोसा! वफादारी उस कंपनी की तरफ जिसको आप सालों से पढ़ते आ रहे हैं...कि वो कुछ भी निकाले आप लेते जरूर हैं! भरोसा आता है कि जो आपने सालों तक पढ़ा है...वैसा ही आगे भी मिलता रहे!
याली ड्रीम क्रिएशन के पास यह दोनों ही चीज़ें कारवां निकालने के लिए नहीं थी! यहाँ तक की उसके पास पाठक तक नहीं थे जिनसे वो जुड़ सके! उसके पास सिर्फ एक चीज़ रही वो थी “उम्मीद” कि वो कुछ ऐसा निकालें जो पाठको का जायका बदलकर उनका मनोरंजन कर सके और नए रास्ते खुलें!
भारत में कॉमिक मेकिंग करते हुए आम तौर पर सबसे पहले किसी सुपर हीरो को बनाया जाता था! पुराने समय में फैंटम से लेकर बाद में कई कंपनियां इसी परिपाटी पर चलते हुए आज भी काम करती जा रही हैं! एक तौर पर अगर आपके पीछे सुपर हीरो base बनाया हुआ है तभी आप General storylines पर बड़ा दांव खेलने की हालात में होते हैं! क्यूंकि अगर देखा जाए तो आज भी Horror Genre भारतीय कॉमिक्स के लिए एक दोयम दर्जे का विषय बना हुआ है! पता नहीं प्रकाशको का उदासीन रवैया रहा हो या उनका कोई पूर्वालोकन कि हॉरर का विषय उन्हें कभी इस लायक लगा ही नहीं कि रेगुलर किया जा सके! कभी मन हुआ तो एक आध भूत-प्रेत की कॉमिक्स निकाल कर इतिश्री कर ली गई! ना चलने का ठीकरा पाठको के सिर पर फोड़ा जाता है कि मांग नहीं होती! अब कोई बताये कि क्या पाठको के अलग अलग बने वर्गों के हिसाब से बाज़ार में किताबें नहीं मिलती हैं! पढने वाले हर जगह हैं..आप अपनी नज़रें दूर तक देखने के लिए इस्तेमाल करिए..आपको दिख जायेंगे!
हॉरर विषय पर पहले कई कॉमिक्स बनने का दावा किया गया है! लेकिन हमें लगता है कि “Pure Horror” की कॉमिक्स में बहुत कमी रही है! अगर THS और Dark Tales की कहानियां बनाकर/पढ़कर कोई समझे कि उसने Horror Genre को पूरी तरह से explore कर दिया है..तो यह सिवाय बेवकूफी के और कुछ नहीं है! Horror सिर्फ Main Genre होती है...लेकिन उसके अन्दर बहुत सारी Sub-Genres होती हैं!
जैसे-Zombie,Slasher,Supernatural,Zom-Com,Vampire,Cannibalism,Gothic,Monster,Teen etc etc...यहाँ तक की romantic Horror भी एक अलग केटेगरी में आती हैं! अब हमें समझ नहीं आता कि कोई यह दावा कैसे कर सकता है कि पहले जो आया वो इससे बेहतर था या नहीं भी था! क्यूंकि ऐसा दावा करने से पहले सोचना चाहिए कि आप किसकी तुलना किसके साथ करना चाहते हैं! अगर Action की तुलना Action कॉमिक्स से करी जाए तो समझ आता है...लेकिन Action की तुलना कोई अगर Comedy से करे..फिर कहे कि यार सारी कॉमिक्स में सिर्फ हंसनेवाले वाले थे..एक्शन था नहीं इसलिए बकवास लगी.. ऐसे आधे ज्ञान का कचरा पूरी बेवकूफी से ज्यादा घातक होता है!

कारवां “Pure Horror” नहीं है...भारत के ज्यादातर लोग हॉरर मतलब भूत-भूतनी से लगाते हैं...कोई साया,मंत्र-तंत्र या शैतानी शक्ल वाला भीमकाय आदमी! इसलिए यह ऐसी कॉमिक्स नहीं है..जिसको पहले बताया जाये...फिर सोचा जाए कि ऐसा सोचा था पर निकला कुछ और..जिससे धोखा हो गया!
इसलिए हम यही कहेंगे कि दूसरो के कहने पर ना जाएँ...खुद पढ़ें और निर्णय लें कि इसको हॉरर कहें या जो आपको महसूस होता है वो!
कारवां एक सम्पूर्ण कहानी है...जो सुन्दरता के साथ लिखी गई और फिर उससे अधिक सुन्दरता के साथ इसको चित्रित करा गया! हर पन्ना आपको विस्मित कर देता है और आगे की उत्सुकता बढती जाती है!
यहाँ कोई सुपर हीरो नहीं है..अपितु यह पूरी कहानी ही एक सुपर हीरो जैसी है जिसका हर किरदार सहायक पात्र जैसा नज़र आता है! जिस तरह से किसी शर्ट में लगे बटन...एक भी टूट जाए तो पूरी शर्ट को पहनकर घर से नहीं निकला जा सकता यहाँ भी अगर एक भी किरदार की बात ना करी जाए तो सबकुछ अधूरा लगेगा!

Short Synopsis -

कहानी फ्लैशबैक में शुरू होती है...जहाँ एक रेगिस्तानी इलाका है...जिसकी ग्रामीण पृष्ठभूमि में एक परिवार को दिखाया जाता है! हमें याद नहीं आ रहा है कि राजस्थान को कभी पहले इन रंग बिरंगे चित्रों में कहानी का मूल क्षेत्र मानकर हमें पढ़ा है! शायद बाकी लोगों को यह तजुर्बा रहा हो...कॉमिक्स का संसार बहुत बड़ा है! यहाँ एक मुस्लिम शौहर-बेगम और उनका छोटा सा नटखट लख्तेजिगर है! कहानी में मोड़ आता है जब भैरवी नौटंकी के कदम गाँव में पड़ते हैं! यानी आप सोचिये कि फ्लैशबैक में चलती इस कहानी का भी एक अनजाना फ्लैशबैक और भी मौजूद है! लटके झटके चाहे जेब की ना सुनें लेकिन भैरवी की खनकती हुई मादक आवाज़ के जाल में फंस चुके गाँव वाले उनको अपने यहाँ आमंत्रित कर देते हैं! लेखक यहाँ पर यह दिखाते हैं कि मौत भी आपसे पूछकर आपको अपने आगोश में लेना चाहती है! हमने हज़ारो कातिल देखे सुने..लेकिन ऐसा अंदाज़ पहले कभी महसूस नहीं हुआ! जब आप अपनी गर्दन कटवाने के लिए खुद हँसते हुए आगे आ जाते हैं..आपके ऊपर किसी का वश नहीं है! नाच गाने के बाद जब पूरे गाँव वालो के शरीरों में रक्त का संचार तेज़ हो चुका है...Adrenaline का स्तर अपने चरम को छू रहा है.. तब खून की होली खेली जाती है! एक पूरी पीढ़ी का नाश हो जाना...जीवन के हरे-भरे पेड़ का कुछ ही समय में सूखे ठूंठ में बदल जाना आपको जरूर विचलित कर देगा!
इसके बाद कहानी 15 साल आगे आ जाती है...जो एक बच्चा उस खूनी रात मौत के पंजो में आने से बच गया था.. जवान हो चुका है..और उस रात को लगभग भूलकर नई ज़िन्दगी जी रहा है! कहानी में कुछ ऐसे मोड़ आते हैं जब वापस उसका सामना अपने उस अतीत से हो जाता है जिसको उसने भुला दिया है! एक नए अनोखे अंदाज़ में भैरवी नौटंकी की वापसी होती है...और उसके सामने हैं कई नए लोग! क्या होगा इस बार?..क्या भैरवी दोबारा जीत जायेगी?...या खाएगी शिकस्त? आगे आप अपने हाथो में मौजूद कारवां के पन्नो को पलटते जाइए और खो जाएँ..इस अभूतपूर्व रक्त रंजित सफ़र में!

किरदारों पर नज़र-

कॉमिक्स का एक पात्र आसिफ जो कि मस्तमौला और हंसमुख मिजाज़ के साथ थोड़ी बेशर्मी से भरा है...आप उसको इस तरह से देख सकते हैं कि माँ-बाप को खोने के बाद भी उसने खुद को टूटने से बचाया हुआ था! ऐसा नहीं है कि आपको हमेशा उसी तरह के लोगों से मिलना पड़े जो आपके बनाए हुए खांचे में फिट आते हैं! दुनिया में हर तरह के लोग हैं! वो बचपन में एक खून-खराबे को देख चुका है...इसलिए वो जानता था कि कारवां नाम से एक खूनी टोली पूरे राजस्थान में घूमती रहती है...वो उसके दिमाग से कभी मिट नहीं सकी...इसलिए जब वो दोबारा से कारवां को अपने सामने पाता है तो उसके दिमाग में शुरू में काफी डर आता है...वो जान बचाकर भाग भी रहा है...लेकिन एक लड़की की हिम्मत देखकर उसको भी ताकत मिलती है..और किसी आम आदमी की अपेक्षा वो ज्यादा जल्दी मुसीबत का सामना करने के लिए तैयार हो जाता है!

आसिफ के उलट इंस्पेक्टर जय सिंह राठौड़ को देखिये....जो वैसे कोई बहुत सत्यवादी और ईमानदारीपूर्वक काम नहीं करता है..लेकिन उसके अन्दर भी एक बहुत अच्छा और सच्चा इंसान मौजूद है! आसिफ की कई बेवकूफियां बर्दाश्त करता है..आपे से बाहर नहीं होता! उसके चरित्र में भी सादगी और सरलता है!

दरोगा भैरों सिंह जो इस कहानी में मिस्टर Grey कहा जा सकता है...कहानी के मध्य में आप उसको लाख गालियाँ देते नज़र आये..अंत में सहानुभूति के साथ सलाम भी करेंगे! ऐसे ही होते हैं हमारे सुरक्षाकर्मी जो घर परिवारों से दूर बीहड़ो में हमारे लिए हर खतरे से जूझते हैं! आम लोग उनके व्यवहार के बारे में हमेशा कमेंट करते हैं..कि फलां अफसर बहुत तुनकमिजाज़ है..सही से बात नहीं करता..वगैरह हज़ारो शिकायतें....लेकिन आप सोचिये कि क्या कोई मुलायम दिल का आदमी खतरों से जूझने के लायक होता है? इसी कहानी में एक मुलायम दिल का आदमी और भी है..गंगादीन...आपको 2 वर्दी वालो में तुलना करने में आसानी हो जाएगी!

कहानी की हीरोइन है “दुर्गा”...जो सादगी के साथ रहती है...लेकिन मुसीबत आने पर पूरी तरह से बदल जाती है..और कहानी के कई मर्दों से ज्यादा बहादुरी का प्रदर्शन करती है! उसके बारे में आप पढके जरूर आनंद की अनुभूति करके कहेंगे कि देश की हर बेटी को ऐसा ही बहादुर होना चाहिए!
याली ने एक बार पाठको से पूछा था कि कारवां का हीरो कौन है...हमारे विचार से इस कहानी का हीरो “दुर्गा” है! क्यूंकि हीरो से हमेशा तात्पर्य होता है कि वो स्तम्भ जिसके इर्द गिर्द बाकी लोग काम करते हैं...और दुर्गा वही स्तम्भ है!

इसमें भैरवी नौटंकी के कई खल पात्र दिखाए जाते हैं...जिनका रोल ज्यादा बड़ा नहीं है! मुख्य खलनायिका के बारे में आप कॉमिक्स में ही पढियेगा! उसका Origin आपको BLOOD WAR सीरीज में मिलता है! यहाँ उसका रोल अपना जलवा दिखाने तक सीमित है! इसलिए हम अभी बता देते हैं कि यदि कोई ऐसा सोच रहा हो..कि 80-90 पेज की कारवां में उसको एक Single कहानी के अलावा हर किरदार का Origin..उसके बाप-दद्दो तक की जन्मगाथा एक साथ मिलेगी तो वो गलत है! आगे का इंतज़ार करिए!


आर्टवर्क-
बिकास सत्पथी हिंदी कॉमिक्स प्रेमियों के लिए एक नया नाम है! उनके पुराने कामो से अनभिज्ञ होने के बाद भी आपको इस कॉमिक्स में उनका काम पसंद आएगा! इस कहानी का मुख्य फोकस क्यूंकि भैरवी नौटंकी की लड़कियां हैं..इसलिए उनकी मादक अदाओं और मुक्त देह प्रदर्शन कहानी की मांग के अनुरूप है और इसमें किसी गलत तरह का चित्रांकन नहीं हुआ है! आम नौटंकियाँ और नाच-गाने वाले जिस वेशभूषा को पहनावा रखते हैं, वही दिखाई गई है! आर्टिस्ट द्वारा आर्टवर्क में नृत्यांगनाओं और पिशाचनियों के कुछ चित्र डराते भी है और मादकता भी रखते हैं! आर्टवर्क में यह दर्शाना बहुत कठिन होता है..कि आप 2 अलग तरह के भाव एक साथ उतार सकें...यहाँ पर बिकास जी प्रशंसा के पात्र हैं..कि उन्होंने सभी किरदारों की भाव-भंगिमाएं बहुत सुंदर तरह से उकेरी हैं!
कुछ एक छोटे पैनल जरूर औसत बनाए गए हैं..लेकिन वो आगे पीछे के बढ़िया आर्ट में छुप से जाते हैं!
आर्टवर्क में शुरू से अंत तक हर किरदार एक जैसा ही बनाया गया है! आसिफ,जय,दुर्गा,भैरों जो भी आपको दिखेगा..पूरी कॉमिक्स में समान ही लगेगा...ऐसा नहीं है..एक पन्ने पर कुछ दिखे..दूसरे पर कुछ अलग दिखे!
रंग सज्जा विषय के अनुरूप हुई है! कवर आर्ट जोरदार बनाया गया है...उसपर इफेक्ट्स बहुत अच्छे दिए गए हैं! अन्दर मौजूद कुछ एक्स्ट्रा आर्ट पेज भी बहुत सुंदर हैं! राजस्थान के पेज उभर कर आये हैं..वैसे ही किले के अन्दर और बाहर को चित्रण उस जगह को महसूस करवाने लायक है! बैकग्राउंड वर्क शानदार किया गया है!

अंत में कॉमिक्स से जुड़े कुछ विचार-
हम उन लोगों में से नहीं है जो किसी कॉमिक्स की तारीफ करते हैं तो 100% और अगर बुराई करते हैं तो भी 100% करते हैं! कारवां का हिंदी में आना हमारे लिए भी बहुत ख़ुशी की बात है....हमें यह पसंद भी बहुत आई....और हम भी यही चाहते हैं कि नए-नए पब्लिकेशन खुलते रहे..और सबका मनोरंजन होता रहे....लेकिन मीठे के साथ कुछ खट्टा भी हो जाए तो बैलेंस बन जाता है! आखिर एक रिव्यु का मकसद पाठको के साथ-साथ पब्लिशर को भी रायशुमारी में शामिल करना होता है! वैसे भी दुनिया में ऊपर वाले के सिवा परफेक्ट कुछ भी नहीं होता है! इसलिए हम भी ऐसा नहीं कहेंगे कि इस पूरी कॉमिक्स में सबकुछ बढ़िया है! कुछ बातें जो हमें पढ़ते वक़्त महसूस हुई उन्हें बता रहे हैं!

1- कॉमिक्स में पेज नंबर डाले जाने चाहिए थे! इसको कॉमिक्स की बेहतरी के रूप में लीजिये! अगर किसी पाठक को किसी ख़ास पेज के अन्दर कोई बात पॉइंट आउट करनी हो..तो वो कैसे करेंगे? समझाने में सबका वक़्त खराब होगा! इसलिए आगे अगर कोई कॉमिक्स निकालें तो Page No जरूर डालें! हम आगे जो पेज नंबर बता रहे हैं वो कहानी के पहले पन्ने से शुरू किये हैं! इसलिए आपको गिनने पड़ेंगे कि कौन सा पेज है..या शायद समझने में परेशानी हो! वैसे आपने कहानी लिखी है तो आसानी से समझ जायेंगे कहाँ पर की बात हो रही है!

2- पेज-15 पर एक सरदार जी कहते हैं कि “दारु ऐसे पी रहा है जैसे मछली पानी पीती हो” हमें यह बहुत अटपटा सा संवाद लगा! इसकी वज़ह है यह English का Idiom है “Drink like a fish “ मतलब जरूरत से ज्यादा दारु पीने वाला व्यक्ति! पर ढाबे पर बैठा सरदार कोई बहुत ज्यादा पढ़ा लिखा आदमी नहीं है! वैसे यह कोई गलती नहीं है..लेकिन अटपटापन महसूस करवाती है! क्यूंकि English को ही जैसे का तैसा हिंदी में उतार दिया गया और इसका मतलब ज्यादातर हिंदी भाषी समझ नहीं सकते..कि सरदारजी का असल तात्पर्य क्या रहा होगा! यहाँ हमारा कहना यह है कि हिंदी रूपांतरण में इसको बदल कर कोई ऐसा शब्द लिखा जाता जो ज्यादा दारु पीने को हिंदी लहजे में दिखाता! जैसे-“बेवड़ापन” “पियक्कड़”!

3- यह पूरा पॉइंट आपके Calligrapher के लिए है...जिन्होंने पूरी कॉमिक्स में कई जगह छोटी-छोटी गलतियाँ करी हैं...जिससे कहानी पढने की रिदम बार-बार रुक रही थी! यह बात आप लोगों ने कही थी कि आपने हिंदी के लिए 2 ट्रांसलेटर लगाए हैं...पर इसके बाद भी कमियां मौजूद होना बहुत गलत बात है!
@कई बबल्स में संवादों को इस कदर घुसाया गया है कि किन्ही 2 अलग words जिन्हें space के साथ अलग होना चाहिए था..वो भी जुड़े हुए हैं! इसको नज़र अंदाज़ कर दिया जाए लेकिन शब्दों की spelling गलत होना ठीक नही है!
@पेज-15,पैनल-3 पर “थाणे” लिखा गया है..वहां जय सिंह “थाने” बोलेगा!
@पेज-16,पैनल-7 “पर्न” नहीं होता “पोर्न” होता है! tongue emoticon इसी पेज पर आसिफ थूकता है..पर बबल में उसकी आवाज़ नहीं दिखाई गई! पता नहीं चलेगा कि वो क्या रिएक्शन दे रहा है!
@“जायदा” नहीं होता..”ज्यादा” होता है! यह शब्द कई जगह गलत लिखा हुआ है!
@ हर जगह ज के नीचे बिंदी गलत है! ऐसे ही फ के नीचे बिंदी गलत है! गलत फॉण्ट का इस्तेमाल किया गया है!
@ पेज-18 पेनल-1.. जय के संवाद में “उससे” नहीं... “उसे” होगा! पैनल 2 में “कोइ” iphone नहीं “कोई” iphone! पैनल 3 में “नैटवर्क” नहीं नेटवर्क होगा! पैनल 5 में “पुलिस के” नही “पुलिस का”
@ पेज-19 में पैनल-2 जय का संवाद “मेरा दिल में तेरे लिए बर्फ” इसमें “मेरे दिल” होगा!
@ पेज-43 चमकति नही “चमकती”...........आखिरी नही “आखिर”
@पेज-47 पैनल-2.... आवता नही आवत.........”की” नही “कि”.....”एकरे” नही एकरा!
@पेज-48...पैनल-6 “कि” नही की
@ पेज-61...रहि नही रही
@ पेज-62...मिम्ने कौन सा शब्द हुआ?
@पेज-71 पैनल-1 “दीखता” नही दिखता!

वैसे हमें भी पता है कि जो छप चुका वो बदल नहीं सकता..लेकिन आगे ऐसा दोबारा ना हो...इसलिए हमें इतना डिटेल में लिखना पड़ा..वरना आपको यही लगता कि कोई 1-2 स्पेलिंग गलत होंगी..जिनपर ध्यान नहीं देना चाहिए! बबल्स का ऐसा है कि कुछ जगह इतने ज्यादा हो गए कि आर्ट ही दब गया और कुछ जगह इतने कम थे कि पेज खाली चला गया! पहले काम में हुई इन बातों को आगे सुधारिएगा!

4- कॉमिक्स में दरोगा भैरो सिंह एक ऐसा अफसर है..जिसको मुस्लिम्स से नफरत है...जो दिख गया..समझो मरा...पर ऐसा अफसर अपने गले में अजमेर शरीफ की दरगाह का ताबीज़ क्यूँ बांधे घूम रहा था...जबकि वो गोरखपुर जैसी जगह से है..वहां कट्टर हिन्दुत्ववादी मानसिकता चलती है! क्या लेखक यहाँ पर चूक नहीं कर गए..कि उसके गले में ताबीज़ की जगह पर बजरंगबली/देवी का लॉकेट ज्यादा बेहतर लगता? आखिर क्यूँ उसकी सोच को विरोधाभासी बनाया गया है या फिर उसको मुस्लिमो से मोहब्बत होनी चाहिए थी...पेज 51 पर दुर्गा भी यही गलती कर रही है कि वो दुर्गा माँ के लॉकेट को ताबीज़ कहती है! अब हम यह सोच रहे हैं कि अगर हिन्दू आदमी और लड़कियों को उनके धर्म की ही धार्मिक आस्थाओं को आगे बढ़ानेवाली वाली चीज़ें पहनी दिखाई जाती तो क्या कहानी नहीं बनती??? हम किसी धर्म के विरोध में नहीं कह रहे लेकिन अगर किरदार हिन्दू है तो उसको उसी तरह दिखायें और मुस्लिम है तो उसको उसी तरह दिखाएं कि पढने वाले को अपने मजहब से प्रेम हो...वो अपनी धार्मिक निशानियों पर फक्र करे! हमारा सुझाव है कि लेखक किरदार को वही रहने दें जो वो असल में है...उसके अन्दर वो चीज़ें ना जोड़े...जो उसकी ideology से मेल ना खाती हो! यह सबके लिए सकारात्मक होगा..कि हर व्यक्ति अपने धर्म और परंपरा का आदर करे! इसलिए लेखक ज़िम्मेदारी के साथ इन सब बातों को हैंडल करें!

5- चुम्बन प्रसंग-
बड़े दुःख की बात है कि एक छोटे से चुम्बन को चुम्मा चाटी कहकर प्रचारित किया गया! पाठकों को हम बताना चाहेंगे कि हम भी ऐसे प्रचार से बहुत डर गए थे..जाने किरदारों द्वारा चाटने के लिए जीभ का कितना और कहाँ-कहाँ इस्तेमाल कर दिया गया होगा! असल में जबरदस्ती जब भतर्सना करनी हो तो शब्द सही से चुने नहीं जाते! Pathetic!
चलिए चुम्बन के विषय में हमारी सोच है कि वो दिखाया गया..बिल्कुल ठीक किया...लेकिन उसमे कुछ Techinal Flaw नज़र आते हैं! इसलिए कोई यह ना समझे कि हम चुम्बन का पक्ष/विपक्ष ले रहे हैं...हमारा नजरिया बिल्कुल तटस्थ है!
सिर्फ 10 मिनट पहले हुई चाचाजी की मौत के सदमे के बीच में दुर्गा के अन्दर चुम्बन की “पहल” खुद करने लायक भावना नहीं आनी चाहिए थी! चुम्बन भारतीय परिस्थिति में तभी होता है जब या तो लड़की पूरी तरह से शांत मन में अपने प्रेमी को देखे या फिर वो बिल्कुल ही राखी सावंत हो! tongue emoticon और यह दोनों बातें उस सिचुएशन में मौजूद नहीं हैं! (Technical Flaw)

यहाँ सभी ध्यान दीजिये कि हमें “सिर्फ” दुर्गा का खुद आगे बढ़कर “पहल” करना खराब लगा! यहाँ हमें किसी हॉलीवुड,बॉलीवुड फिल्म से लेना देना नहीं है....यहाँ हम UP के गोरखपुर शहर की सम्मानित परिवार से ताल्लुक रखने वाली लड़की के विचारों को देख रहे हैं! अगर आप “पहल” आसिफ से करवाते तो शायद बात समझ आ जाती कि वो पहले से बेशर्म था और दुर्गा की तरफ आकर्षित भी...वो दुर्गा को यह जताना चाहता था कि दुर्गा के चाचा के मरने के बाद वो उसको सहारा देना चाहता है! चुम्बन सीन दिखाना गलत नहीं है..4 बार दिखाइये..लेकिन उसको विरोधाभासी ना बनाएं! आसिफ अपने प्रेम का इजहार करता...जिससे द्रवित होकर दुर्गा भावावेश में चुम्बन ले लेती यह भी एक अच्छा दृश्य बन सकता था! लेकिन आपका दिखाया हुआ कि “यह कोई सपना तो नहीं”...”रुको मैं तुम्हे असलियत का यकीन दिलाती हूँ!” “लो पुच्ची”...उस पल की गंभीर सहजता को मटियामेट कर देता है! इससे अच्छा तो दुर्गा आसिफ की चुटकी काट लेती या जोरदार थप्पड़ जड़ देती उस गधे को..और खुद खिलखिलाकर हंस पड़ती...आसिफ इससे झेंप जाता..और उसका चुम्बन ले लेता! बात वही बन जाती लेकिन देखने वाले को तब आपत्ति नहीं हो पाती!
बहरहाल जो हो गया वो इतिहास बन गया..बशर्ते हम लेखक द्वारा लिखी किसी नयी कहानी में उस दिन का इंतज़ार करेंगे जब दुर्गा जैसी ही कोई उन्मुक्त और स्वछंद मुस्लिम लड़की दिखाई जायेगी...जो खुद आगे बढ़कर चुम्बन द्वारा किसी से प्रेम प्रदर्शित करेगी..वरना हमें यह बात हमेशा खटकेगी कि चीज़ें एकतरफा दिखाई जाती हैं!

अलग-अलग विचारों में असमानता हो जाती है! इसलिए इसको सकारात्मक रूप से लेना चाहिए! कारवां एक अच्छा मनोरंजन प्रदान करती है! ख़ास बात यह है कि कहानी एक पार्ट में पूरी हो गई है! आर्टवर्क भी अच्छा है! इसलिए इसको जरूर खरीदें और अपने कलेक्शन की शोभा बनाएं! उम्मीद है याली सभी बातों का ध्यान अपने आगामी हिंदी में प्रकाशित अंको में रखेगी! कारवां को आगामी संस्करणों की सफलता के लिए शुभकामनाएं!

Ratings :
Story...★★★★★★★★☆☆
Art......★★★★★★★★★☆
Entertainment……★★★★★★★★★☆
Calligraphy......★★★★★★☆☆☆☆
Translation......★★★★★★★★☆☆

‪#‎Caarvan‬,‪#‎Shamikdasgupta‬,‪#‎Yalidreamcreations‬,‪#‎Bikassatpathy‬


Wednesday, 26 August 2015

HIBERNATION



Review- हाइबरनेशन (2015)
62 Pages/209 Panels (Avg. 3 ½ Panels per page).
Genre-Action, Sci-Fi,Suspence-Thriller  
Main character(s)-  इंस्पेक्टर स्टील,श्वेता,अनीस,नताशा,रोबो,ध्रुव,ब्लैक कैट!

Short Synopsis-

राजनगर रक्षक का आनंद ले चुके पाठको को अब उसका दूसरा भाग हाइबरनेशन मिल गया है! "राजनगर रक्षक" एक ऐसी कहानी थी जिसमे क्या हो रहा है..कौन क्या कर रहा है..इसका अंदाजा लगना नामुमकिन हो गया था! इसलिए हमें उम्मीद थी कि शायद दूसरे भाग में कम से कम हाइबरनेशन के बारे में लेखिका कुछ अहम् खुलासे कर सकती हैं! (आखिर नाम हाइबरनेशन जो रखा हुआ है!) परन्तु इस भाग में भी कहानी ज्यादा कुछ खुलती प्रतीत नहीं होती है! यानी हम पाठको से यही कह सकते हैं कि भाइयों अभी दिल्ली दूर है!
अगला पड़ाव राजनगर रीबूट नाम से आने वाला है...और हमारी यही उम्मीद है कि उसके बाद भी पार्ट्स हो सकते हैं! मतलब कहानी अभी काफी सफ़र तय करने वाली है...जो अगले साल के उत्तरार्ध तक चलने की पूरी सम्भावना है!

अब तक 120 पेज की कहानी हो चुकी है! और इतने पेजों में मुख्य बातें जो खुली हैं वो इस प्रकार हैं-
@राजनगर तबाह होकर हाइबरनेशन बन गया है! (क्यूँ,कैसें,कब,कहाँ जैसे सवाल अनुत्तरित ही हैं!)
@स्टील हीरो से विलेन बन गया है और ध्रुव उसके चंगुल में आ गया है!
@रोबो और दूसरे विलेन अपनी-अपनी महत्वकांशाओ में डूबे हुए हैं!
बाकी जो बातें हैं..वो साइड-स्टोरी की तरह चल रही हैं! उनमे कुछ खोला या जोड़ा नहीं जा रहा!
कहानी वहीँ से शुरू होती है जहाँ रुकी थी...मैकेनिक और स्टील के बीच द्वन्द पूरा होता है! फिर ध्रुव और श्वेता पर एक हमला...फिर कहानी कुछ नए और काफी सारे पुराने अलग-अलग किस्सों को दिखाते हुए आगे बढती जाती है...कभी आप Past में होते हैं कभी Present में...एक-एक बात को तो यहाँ पर नहीं बताया जा सकता...मोटे तौर पर यह कह सकते हैं कि कहानी का सारा सस्पेंस अमर जवान ज्योतिकी तरह शान से धधक रहा है!

किरदारों पर नज़र-

ध्रुव- हाइबरनेशन में ध्रुव का रोल बहुत कम है...10-12 पेजों में वो नज़र आता है! यहाँ भी वो एक्शन और confusion से भरा हुआ दिख रहा है!
अनीस रजा- अनीस का रोल अहम् है..लेकिन उतना ही है जितना कहानी में जरूरतों को पूरा कर सके! मैकेनिक को हराने के अलावा वो फिलहाल अपहृत हो चुका है!
श्वेता/चंडिका- श्वेता का रोल अनीस रजा के बराबर ही है...बाकी अंत में चंडिका के रूप में थोड़ी कूदफांद कर लेती है!
रोबो- कुर्सी पर बैठे रोबो का रोल इतना है कि वो इशारों में बता जाते हैं कि भाइयों मुझसे लेखको को अति प्रेम है..मेरे बिना कोई कहानी बन ही नहीं सकती! बोलो जय माता दी! मतलब आपको पिछली कई सीरीज की तरह से इस सीरीज में भी रोबो को देखना ही पड़ेगा!
नताशा- लेखिका ने गदगद कर दिया हमें...जब हम नताशा को इस कॉमिक्स में देखते हैं! शानदार और जबरदस्त रोल है नताशा का! मैं तेरी दुश्मन..दुश्मन तू मेरा..मैं नागिन तू सपेरा! हम आगे भी नताशा को ऐसे ही देखने के बड़े उत्सुक हैं! (y)
सलमा खान- सलमा का रोल फिलहाल मुहं दिखाई तक ही रहा है...ज्यादा नहीं है..पर उसको वापस देखना अच्छा लगता है!
स्टील- हाइबरनेशन पूरी तरह से स्टील के कंधो पर टिकी हुई है...और हमें लगता है कि उसके कंधे काफी मजबूत हैं..जो इस कहानी को उठा सकने में सक्षम हैं! स्टील एक्शन,इमोशन,नेगेटिव,पॉजिटिव, फ़र्ज़ की मशीन,कानून का दुश्मन हर तरह के सतरंगी रंग दिखा रहा है! उसको देखना अद्भुत लग रहा है!

कहानी के मजबूत पक्ष-

शुरुआत के 35 पेज भूल जाइए....36 नंबर के पेज से कहानी असल मुद्दे पर वापस आती है... वही से कहानी को मजबूती मिलनी शुरू होती है! इंस्पेक्टर स्टील यहाँ पर 2 शख्सियत से जूझ रहा है! कभी वो शांत नज़र आता है..कभी उग्र हो जाता है! यहाँ पर रोबो और वंडर वुमन के बीच अच्छे पन्ने हैं..और अंत में octopussy vs Steel के बीच जो दिखाया जाता है..वो शानदार मनोरंजन करता है! यह सिर्फ स्टील के fans को महसूस होने वाली बातें हैं! जो पाठक स्टील को नहीं जानते उनके बारे में हम यही कहेंगे कि स्टील को भी जानने की कोशिश करें..तभी इस कहानी का आनंद मिल पायेगा!
हाइबरनेशन में वो सब है जो राजनगर रक्षक में नहीं था...साथ ही इसमें वो सब नहीं भी है..जो राजनगर रक्षक में था! जैसे वो परग्रही एलियन इस भाग में गायब है! ऐसे में कहा जा सकता है कि आगे का इंतज़ार करने के लिए कहानी का एक विस्तृत आधार बन चुका है!

कॉमिक्स क्यूँ पढ़ें-
1-स्टील और मैकेनिक सालों बाद नज़र आते हैं...हाँ उनके बीच की लड़ाई वैसी नहीं हो पाई जैसी उम्मीद करी जाती है..पर ठीक ठाक थी!
2- श्वेता का ध्रुव से बहस करना और उसके लिए अपना प्रेम दिखाना द्रवित कर देता है! भाई-बहन के बीच ऐसे पल आते रहने चाहिए जहाँ वो अपने दिल की बातें जुबान पर ले आते हैं!
3- लेखिका बधाई की पात्र हैं कि उन्होंने पाठकों को नताशा और ध्रुव के बीच जो असल सच्चाई है..उसको दिखाने का साहस किया है! अनुपम जी ऐसी बातों को हमेशा टालते रहे हैं..लेकिन नए लेखक इसपर विचार देते जा रहे हैं! पेज-21 इस कॉमिक्स में एक नगीने की तरह चमक लाया है! जिससे कई अपराधी प्रवृति के व्यक्तियों के समर्थक पाठको को निराशा होने वाली है!
4- पेज-26 से लेकर 33 तक काफी अच्छे और उत्साहित करने वाले पन्ने हैं...नताशा को एक बार फिर से उसके असली रूप से लेखिका ने परिचित करवाया है! जो उसकी पहचान और किस्मत है! इन पन्नो से अति आनंद मिलता है!
1-     पेज 36-41 पहली बार स्टील के अन्दर छुपे जज्बातों को बाहर लाने का काम करते हैं! ऐसी नयी बातें दिखाई जाती रहे तो कहानी अच्छी लगती है!
2-     अंत के पन्ने एक्शन और इमोशन के बीच लिखे गए हैं! इसलिए उनका काफी महत्व रहता है!

तो आपके पास यह 7 वजहें हैं जो हाइबरनेशन को अच्छा बनाती हैं!

कहानी के कमजोर पक्ष-

कहानी वैसे उस स्टेज में नहीं है कि बहुत ज्यादा तार्किक और अतार्किक देखा जा सके! कुछ छोटी बातें जरूर नज़र आती हैं..जिन्हें दूर किया जाता तो कहानी बेहतर हो जाती! यह 2 भाग का आधार 120 पन्नो की जगह कुछ कांट-छांट करके कम भी किया जा सकता था...यहाँ पर एडिटिंग का पक्ष कॉमिक्स की एक बड़ी टेक्निकल रूप से कमजोर कड़ी है!

1-     पेज 3 पर मैकेनिक स्टील के ऊपर कुछ डिवाइस फेंकता है..जिनको स्टील अपने शरीर में प्रवाहित होते 440V के करंट से नष्ट कर देता है...लेकिन तुरंत ही मैकेनिक अपना दूसरा Accelerator Device उसी 440V current के होते हुए स्टील के बाजू पर चिपका देता है..जिसको स्टील हटा नहीं पाता!
यहाँ पर 2 बातें आती हैं- पहली - Accelerator Device करंट द्वारा नष्ट हो जाना चाहिए था क्यूंकि मैकेनिक को पहले से नहीं पता था कि स्टील की बॉडी में ऐसा 440V का कोई फंक्शन है..जिसको ध्यान में रखकर वो अपने device को इतना हाई वोल्टेज झेलने लायक बनाकर आता!
पर चलिए हो सकता है संयोग से उसका Device करंट झेल गया...लेकिन जो Accelerator Device निर्जीव ट्रक और कार को अनियंत्रित कर देता है..क्यूंकि इन सबके अन्दर मैकेनिकल/इलेक्टिकल पॉवर होती हैं....वही चीज़ स्टील के सभी अंगों को कैसे अनियंत्रित कर गई...जबकि स्टील का हर बॉडी पार्ट कंप्यूटराइज्ड है..उसमे दिमाग द्वारा कमांड्स और इंस्ट्रक्शन देने पर ही वो चलते हैं! कुछ ही देर बाद अनीस रजा स्टील के ऊपर ड्रोन द्वारा ड्रिलिंग करके उसके कंप्यूटराइज्ड सिस्टम को रिबूट कर देता है! अगर आप यह दिखाते कि किसी नए Device के कारण स्टील का दिमाग अनियंत्रित हो गया..जिसकी वज़ह से उसके हाथ-पैरों पर से कण्ट्रोल हट गया..वो ज्यादा सहमती लायक होता..बजाय यह दिखाने के कि दिमाग नियंत्रित है...लेकिन शरीर नहीं! अनीस रजा ने जहाँ तक हमारी जानकारी है....स्टील को इस तरह से बनाया था कि अमर का दिमाग स्टील का हर बॉडी पार्ट को कण्ट्रोल करता है! राजनगर रक्षक में भी आपने दिखाया था कि स्टील अपना एक हाथ शरीर से अलग करके गुंडों पर गोलीबारी करता है! यानी कमांड देना दिमाग से जुडी चीज़ है! अगर मैकेनिक एक डिवाइस से स्टील के पूरे शरीर को नचा सकता तो यह काम वो पहले सदियों पहले कर चुका होता या तब जब उसको स्टील के अन्दर के पूरे कंप्यूटराइज्ड सिस्टम के कोड्स का पता होता जो नामुमकिन है!
एक्शन सीन में जीत-हार दिखाने वाले पहलु पर थोडा और अधिक ध्यान दें!

2-     यह पॉइंट सुशांत जी के लिए है! पेज 5 पर रजनी मेहरा को अत्यधिक दुबली-पतली बनाया गया है! यह कहानी क्यूंकि 5 साल आगे की है..इसलिए रजनी मेहरा बालचरित से भी ज्यादा बुढिया हो जायेंगी..पर आप उन्हें बढती उम्र के साथ जवान करते जा रहे हैं! कृपया उन्हें उसी तरह बनाएं..जैसी अनुपम जी ने उन्हें बनाया है! चेहरे पर झुर्रियां और बालों में कुछ सफेदी दिखने से रजनी मेहरा आपके ऊपर केस नहीं ठोक देंगी!

3-     पेज 6 पर कमिश्नर राजन मेहरा जो पुलिस के उच्च अधिकारी है...उनके घर में मेटालिका द्वारा भयंकर उत्पात,तोड़-फोड़ करने के बाद भी वहां पुलिस का एक हवलदार तक नहीं दिखाया गया...यह तो बहुत ही संगीन त्रुटी है! बालचरित में जहाँ अनुपम जी दिखाते हैं कि कमिश्नर राजन मेहरा का करोडो का बंगला किसी अभेद्य दुर्ग जैसा है...5 साल आगे की कहानी में आप दिखाते हैं कि नहीं...वो बंगला तो सुनसान जगह पर मौजूद है...विलेन आराम से घुस जाता है! आधे घंटे लड़ाई चलती है..पर बाहरी दुनिया से कोई तांकझाक प्रेमी  पडोसी तक अपना सुपर हीरो जिंदा है कि लुढ़क गया..देखने तक नहीं आता! अब इसको क्या कहें?

4-     बहुत दुखद था यह देखना कि Women Empowerment के नाम पर आपने महान खलनायक फरसा को नताशा जैसी एक लड़की के हाथो सिर्फ 3-4 लातें खाकर बेहोश दिखा दिया! लातें तो उसको स्टील ने भी किसी ज़माने में 50 भारी-भरकम मारी थी..मगर वो तब तो बेहोश नहीं हुआ? हमें यह बात समझ नहीं आती कि 2 लोगों के लड़ने के बीच हार-जीत आप किस तरह से दिखाना चाहते हैं! इसी पेज पर हैमर भी आता है..और अपने बड़े हथौड़े से नताशा की पीठ पर इतना जोरदार वार करता है कि उसकी पीठ की पसलियाँ और रीढ़ की हड्डी में दरार आ जानी चाहिए थी...मगर वो लगभग तुरंत ही अपने पैरो पर खड़ी दिखाई दे जाती है!
मतलब ???
फरसा इतना कमजोर है कि नताशा के 4 वार में ज़मीन सूंघ जाए और नताशा इतनी हट्टी-कट्टी है कि हैमर को झेल जाए!
आपको यह बात सोचनी चाहिए कि आपके दिखाए जा रहे एक्शन सीन बहुत ज्यादा कमजोर हैं और इन बातों पर ध्यान देना लेखिका के साथ संपादको का भी दायित्व है!

5-     पेज 57 में आपने एक बड़ी गलत चीज़ दिखाई है कि ब्लैक कैट को टॉप मोस्ट क्रिमिनल्स में से एक बताया है! अब आप अनुपम सिन्हा जी की कॉमिक्स के तथ्य बदलना शुरू कर रहे हैं! हत्यारा कौनकॉमिक्स के अन्दर साफ़-साफ़ बताया गया है कि अपने पुराने गुनाहों के लिए ब्लैक कैट को जेल भेजा जा चुका था...और उसके बाद वो सर्कस कॉमिक्स में वापस आकर एक नई जिंदगी शुरू कर चुकी है! आपने इस कॉमिक्स में भी साफ़-साफ़ बताया है कि सभी ड्रोन अगर  क्रिमिनल पर अटैक करते हैं...वो उसके DNA को मैच करते हैं...ऐसे में अगर ब्लैक कैट का DNA उनके पास है..तो वो आसानी से उसके तार ऋचा से जोड़ सकते हैं! यानी ऋचा की identity को खतरा उत्पन्न हो जाता है! कुल मिलाकर आपने अपनी ही बातों को काट दिया है...अगर आप यह दिखा रहा हैं कि ब्लैक कैट क्रिमिनल है..तो आपको यह दिखाना चाहिए कि ऋचा का ब्लैक कैट वाला राज़ भी सबके ऊपर खुला हुआ है! असल में आपने ब्लैक कैट को क्रिमिनल लिस्ट में बताकर ही गलती कर दी है! इसको अगर हो सके तो किसी तरह अगले भागो में सुधारने की कोशिश करें! कोई ऐसा justification देकर जो अनुपम जी की कॉमिक्स से मिलता हुआ लगे! अपनी theories को पुरानी कहानियों पर मत लादिये!

संवाद-

कॉमिक्स डायलॉग्स के मामले में बहुत उन्नत है! भर-भर के पेनल्स में संवाद डाले गए हैं...पढने में मज़ा आ जाता है जब इतना सारा material मिलता है! स्टील के लड़ाई वाले भागों में कुछ भारी-भरकम एक्शन दृश्य लिखे गए हैं...लेकिन बाकी कहानी सपाट और संतुलित नज़र आती है! संवादों की कुशलता इस कॉमिक्स का एक उल्लेखनीय पहलु है!

कॉमिक्स का एक अन्य कमजोर पक्ष भी है तो वो इसका आर्टवर्क है! राजनगर रक्षक में जहाँ सुशांत जी का अकेला चित्रांकन था...इसमें रवि आनंद के अलावा कई inkers को जोड़ा गया है..परिणाम यह निकला कि कुछ पन्ने अच्छे बन गए...और ज्यादातर पन्ने औसत से भी निम्न दर्जे के नज़र आते हैं!
पेज 1-4 ठीक ठाक!
पेज 5-8 अति निम्न!
पेज 9-13 औसत!
पेज 14-30 अति निम्न!
पेज 31 ठीक ठाक!
पेज 32-34 औसत!
पेज 35-41 ठीक ठाक!
पेज 42-46 अति निम्न!
पेज 47-53 ठीक ठाक!
पेज 54-62 अति निम्न!

हमें नहीं पता कि कौन से पेज में किस इंकर ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा है! सिर्फ विनोद कुमार जी की इंकिंग हम पहचान सकते हैं...और ठीक ठाक लगने वाला आर्टवर्क उन्ही में है! बाकी inkers को तो बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है...क्यूंकि अगर सुपर कमांडो ध्रुव की सीरीज में इतना खराब आर्टवर्क वो बना रहे हैं..तो हम यही कहेंगे कि राज कॉमिक्स में काम का स्तर दिनों दिन गिरता जा रहा है!
रंग संयोजन का पक्ष भी औसत दर्जे का है! कोई कमाल का इफ़ेक्ट या रंगों रोंगन नज़र नहीं आता...जिसको यहाँ लिखा जा सके!

हाइबरनेशन निसंदेह इस सेट की सबसे अग्रणी कॉमिक्स है! लेकिन इसमें भी पूर्ण मनोरंजन मिल नहीं पाता! कहानी में सबकुछ अबूझ पहेली बना हुआ है..और आर्टवर्क माशाअल्लाह है! हमारा यही कहना है कि सीरीज का एक पार्ट होने के अलावा फिलहाल यह ज्यादा प्रासंगिक नहीं दिखती! बेशक आपको यह लेनी चाहिए क्यूंकि स्टील की कॉमिक्स सालों में एक बार नसीब होती है! बाकी बातें अगले भाग में!


Ratings :
Story...★★★★★★☆☆☆☆
Art......★★★★☆☆☆☆☆☆
Entertainment……★★★★★☆☆☆☆☆

#SushantPanda,#Nitinmishra,#Hibernation,#Rajcomics,#scd,#InsSteel,#Stutimishra