Pages

Wednesday, 31 December 2014

The Hangover Trilogy (2009-2013)

The Hangover Trilogy (2009-2013)
Rated-R (18+)
Genre- Comedy,Adventure,Thriller
Cast- Bradley Cooper,Ed Helms,Zach Galifianakis,Justin Bartha,Ken Jeong,Mike Tyson (cameo)
The Hangover (2009)
★★★★★★★★☆☆
इस तीन पार्ट की सीरीज की शुरुआत 2009 में The Hangover से होती है!
Doug Billings (Justin Bartha) की शादी होने वाली है! शादी से पहले बैचलर पार्टी करने के लिए वो अपने जिगरी दोस्तों Phil Wenneck (Bradley Cooper) जो एक स्कूल टीचर है, Stu Price (Ed Helms) एक डेंटिस्ट है...और अपनी मंगेतर के भाई और अपने साले Alan (Zach Galifianakis) जो है 40 साल का लेकिन दिमाग से बिलकुल बच्चा...को लेकर अपने होने वाले ससुर की विंटेज कार से Los Vegas के लिए रवाना होता है!
यह लोग होटल में चेक इन करते हैं....रात में होटल की छत पर दारु पीते हैं...और अगली सुबह जब उठते हैं..तो इन्हें पिछली रात क्या हुआ..यह याद नहीं होता! इनके कमरे में एक शेर बैठा है..सब तहस नहस है! और इनका दोस्त Doug Billings लापता है! इसके बाद अपने दोस्त को खोजने की इनकी भागमभाग कोशिशो में ऐसे-ऐसे किस्से होते हैं...जो ठहाके लगाने को मजबूर कर देते हैं!
अंत में Doug मिल जाता है...और किसी तरह से उसकी शादी पूरी होती है!
The Hangover II (2011)
★★★★★★☆☆☆☆
इस वाकये के 2 साल के बाद डेंटिस्ट Stu Price बैंकाक में शादी करने की तैयारी में हैं! इसलिए एक बार फिर चारो दोस्त एक साथ शादी के लिए रवाना होते हैं! वहां  Stu Price अपने साले Teddy को लेकर Phil और Alan के साथ रात में दारु पीते हैं...और एक बार फिर सुबह किसी अनजानी जगह पर उठते ही..किसी को कुछ याद नहीं रहता..कि पिछली रात क्या हुआ था! इस बार Teddy लापता हो जाता है! इस सबके बीच इनका एक chinese अपराधी दोस्त Chow भी कहानी में अहम् हिस्सा है..जिसकी तलाश पुलिस को है! दोबारा भागमभाग के अंत में Teddy मिल जाता है..और Stu Price की शादी संपन्न होती है!
The Hangover III (2013)
★★★★★☆☆☆☆☆
पहली दो फिल्में जहाँ कॉमेडी genre की थी...इसका यह तीसरा पार्ट क्राइम थ्रिलर बनाया गया है...जिसमे कॉमेडी लगभग गायब दिखती है! कहानी की शुरुआत उसी चीनी अपराधी से होती है..जो जेल ब्रेक करके फरार हो चुका है! इधर दिल के दौरे से Alan (Zach Galifianakis) के पिता की मौत  होती है...जिसके बाद सभी लोग Alan को रिहैबिलिटेशन सेंटर में  इलाज़ करवाने की सलाह देते हैं..ताकि वो नार्मल ज़िन्दगी जी सके! चारो दोस्त जब Arizona के rehab जा रहे होते हैं..तब एक गैंगस्टर "मार्शल" इनको पकड़ लेता है..और Chow का पता मालुम करने के लिए कहकर Doug को kidnap कर लेता है!
एक बार फिर से तीनो दोस्तों को Chow की खोज में निकलना पड़ता है..जिसमे Los Vegas की पुरानी यादें ताज़ा होती हैं!
अंतिम पार्ट इस कड़ी का सबसे कमजोर हिस्सा साबित होता है! लेकिन इसमें जहाँ मनोरंजन के पल कम हैं वहीँ किरदारों को मजबूती दी जाती है! Alan की ज़िन्दगी में सुधार आता है...उसकी शादी होती है...और चारो दोस्त सेटल हो जाते हैं!
यह तीन पार्ट दोस्तों के साथ देखने लायक हैं...कॉमेडी और मस्ती से भरपूर!

Sunday, 21 December 2014

Into The Storm (2014)


Into The Storm (2014)
Genre- Weather Disaster, Road Thriller
Link-

My Rating- ★★★★★★★☆☆☆
Into The Storm फिल्म मुख्यतः अमेरिका में हर साल आने वाले Tornedos पर केन्द्रित है....जिसके बारे में रिसर्च करने वाले एक दल को दिखाया गया है..जो आने वाले Tornedo पर फिल्म बना रहा है! लेकिन उनकी उम्मीद से ज्यादा भयंकर Tornedo आ जाते हैं जो इससे पहले नहीं आये और सबको जान बचाने के भी लाले पड़ जाते हैं!
इसके अलावा एक दूसरी कहानी चल रही है जिसमे...2 जवान लडको के पिता जो वैसे तो काफी सख्त हैं...लेकिन Tornedo में फंस गए अपने एक बेटे को बचने की कोशिश में किस तरह से परेशान हैं...कि अपनी जान की परवाह भी उन्हें नहीं होती..यह देखना सुखद लगता है! ऐसा ही हाल उनके मुसीबत में फंसे बेटे का है..जिसको अपने पिता साधारण परिस्थिति में ज्यादा पसंद नहीं थे...लेकिन मुश्किल हालात  में उनके करीब आ जाता है!
एक सीन में जब Tornedo ज़मीन पर लगी आग के संपर्क में आता है...और आसमान तक एक आग की लकीर बन जाती है...जिसमे एक व्यक्ति की मौत भी हो जाती है...वो इस तरह फिल्माया गया अभूतपूर्व दृश्य है!
ऐसा देखा गया है कि मानवीय संवेदनाएं किसी विपत्ति के सामने आने पर ही ज्यादा प्रबल हो जाती हैं! आपको दूसरो के साथ अपने रिश्ते अच्छे या बुरे जैसे भी हो..उनको स्वीकार करने के लिए सामने खड़ी  मौत तुरंत प्रेरणा दे देती है! ऐसा आपने 2012 मूवी में भी महसूस किया था! Into The Storm में भी इस चीज़ को ज्यादा करीब से दिखाने की कोशिश करी गई है!
फिल्म देखने की वज़ह है कि अपने Genre में यह एक अच्छी फिल्म है...जिसमे आप हमेशा सड़क पर मौजूद होकर तूफ़ान के वातावरण का आनंद लेते हुए महसूस करेंगे..कि प्रकृति कितना भयानक रूप ले सकती है! Tornedos के सभी दृश्यों में तकनीक और स्पेशल इफेक्ट्स का बहुत जबरदस्त प्रयोग किया गया है!
इससे पहले एक फिल्म आई थी 1996 में..जिसका नाम था Twister...वो भी इसी तरह की कहानी पर आधारित है...मौका मिले तो उसको भी जरूर देखिये!

Friday, 19 December 2014

See No Evil (2006) & See No Evil (2014)

See No Evil सीरीज
www.warriorsstrike.blogspot.com/2014/12/see-no-evil-2006-see-no-evil-2014.html
My Ratings-
See No Evil (2006) - ★★★★★☆☆☆☆☆
Link-
www.mp4moviez.in/site_see_no_evil_2_2014_full_movie_hd.xhtml
See No Evil 2  (2014)-★★★★★★☆☆☆☆
Link-
http://filmwapi.in/video/list/3151651?get-movie=MP4
See No Evil (2006) की शुरुआत एक पुलिस रेड से होती है..जिसमे एक पुलिस वाला Frank Williams फिल्म के मुख्य खलनायक  Jacob Goodnight (Kane) को उस वक़्त गोली मार देता है..जब वो एक लड़की को बचाने एक घर में घुसे थे!
इसके बाद कहानी 4 साल बाद आ जाती है! जिसमे 8 सजायाफ्ता कैदी (4 लड़के 4 लड़कियां) एक पुराने बंद पड़े होटल की सफाई में सार्वजनिक कार्य करके अपनी सजा को कुछ कम करने के लिए ले जाए जाते हैं! Frank Williams को इनकी निगरानी का ड्यूटी करनी है! इसके बाद कहानी यह है कि Jacob Goodnight जो कि इस होटल के नीचे भूलभुलैया जैसे  तहखानो में रहता है..वो सबको एक एक करके मारना शुरू कर देता है! उसका थोडा origin भी दिखाया जाता है!
Jacob का तरीका है...अपने शिकार की दोनों आँखें निकाल लेना और अपने Eye कलेक्शन को बढ़ाना! इसकी वज़ह है उसकी पागल माँ...जिसने बचपन से ही उसको यह सिखाया है कि Evil को ख़त्म करने के लिए उसको लोगों को मारना है..और उनकी आँखें निकाल लेनी है...क्यूंकि आँखों से ही इंसान के अन्दर गंदगी का प्रवेश होता है! अगर आँखें निकाल ली जाएँ..तो व्यक्ति के अन्दर की आत्मा शुद्ध हो जाती है! :P
इस खूनी खेल के अंत में सिर्फ 3 लोग बचते हैं! और Jacob Goodnight मारा जाता है!
See No Evil 2  (2014) में कहानी आ जाती है एक अस्पताल में जहाँ  Jacob Goodnight की लाश को लाया गया है! रात के वक़्त सिर्फ 2 डॉक्टर और 1 अपाहिज बॉस morgue में तैनात हैं! इत्तेफाक से एक डॉक्टर का जन्मदिन है..इसलिए उसके दोस्त surprise party के लिए Morgue में ही आ जाते हैं! इधर पार्टी हो रही है...और उधर अचानक से  Jacob Goodnight जिंदा हो जाता है!...सभी Exits को बंद करके वो एक एक करके सभी को कैसे मारता है..यही आगे की कहानी है!
Slasher Genre में कहानी एक जैसी सपाट ही रहती है! जिनमे किसी इंसानी ग्रुप के सभी मेम्बर एक एक करके मार दिए जाते हैं! दर्शक सिर्फ इन खूनों के होने का मज़ा लेते हैं....और कहानी में कौन बचेगा यह सोचते हुए अंत तक देखना पसंद करते हैं!
जिन लोगों की रूचि किसी ज़माने में WWF में रही है...वे Kane का नाम जरूर जानते होंगे! जो मशहूर पहलवान हैं! यह दोनों फिल्में उन्ही के लिए देखने लायक हैं! Jacob Goodnight के रोल में उनका विशालकाय शरीर और खूनी तेवर देखने लायक हैं!
इन दोनों कहानियों में Cold prey सीरीज की काफी हद तक समानता है! इसलिए जिन्होंने वो सीरीज नहीं देखी... इसको देखकर कमी पूरी कर सकते हैं!
2016 में इसका तीसरा भाग आने की घोषणा है!

Monday, 15 December 2014

As Above So Below (2014)

As Above So Below (2014)
Genre- Supernatural Horror
My Ratings- ★★★★☆☆☆☆☆☆
Plot- कहानी  Scarlett Marlowe नाम की एक लड़की की है..जो पुरातत्व और प्राचीन समय की चीज़ों,लिखित किताबो में मौजूद किवदंतियों के रहस्यों की खोज करती है! फिल्म की शुरुआत में यह ईरान की किसी गुफा में कुछ पत्थर पर लिखी लिपियों को खोजती है! फिर इस खोज को आगे बढ़ाते हुए पहुँच जाती है पेरिस! वहां उसको पता चलता है कि उसकी खोज ज़मीन के नीचे जाकर पूरी होगी! इसलिए वो एक गाइड Papillon और उसकी टीम को इस काम पर साथ चलने के लिए राज़ी कर लेती है! इनके अलावा Scarlett का  एक पुराना साथी  George और दोस्त Benji भी साथ हैं!
ज़मीन के नीचे जाने के लिए यह सभी चुनते हैं पेरिस के मशहूर Catacombs को! और जिन्होंने Catacombs (2007) फिल्म पहले देखी है..वो जानते हैं कि वो कितनी खतरनाक जगह है! फिल्म को Hand camera से शूट किया गया है! यानी हमेशा यही लगता रहता है कि आप फिल्म नहीं देख रहे..बल्कि खुद उसका एक हिस्सा हैं! इसलिए काफी हद तक फिल्म डराने में आपको कामयाब रहती है!
नीचे जाने के बाद जैसा कि होता है..अजीबो गरीब घटनाएं होने लगती हैं...जिसमे आत्माएं,चलती फिरती लाशें,और तमाम तरह के बंद सुरंगें और खून की नालियाँ दिखाकर डराने की कोशिश करी गई है! एक एक करके Scarlett के साथी मरते जाते हैं और सभी और नीचे Hell(नरक) तक पहुँच जाते  है! फिल्म की कहानी यहीं तक बढ़िया थी..इसके बाद फिल्म का अंत ऐसा दिखाया जाता है कि पूरी मेहनत बर्बाद हो गई है! :/
Hell के नीचे एक मेनहोल का ढक्कन हटाकर 3 बचे हुए लोग  पेरिस की सड़क पर वापस पहुंच जाते हैं!
मतलब लॉजिक का हलवा यह..कि यह लोग एक तरफ से घुसे और दूसरी तरफ से जाने कैसे उलटे होकर सीधे बाहर निकल आये! हमारी हंसी छूट गई! कुल मिलाकर यह फिल्म का दुखद अंत था! इस वज़ह से यह कई दर्शको को बोगस भी लगेगी!
हमारे नज़रिए में भी यह एक Below average फिल्म है! Under the earth कांसेप्ट horror पर इससे ज्यादा अच्छी फिल्में आ चुकी हैं!
हॉरर के मामले में हॉलीवुड हमेशा ही नए- नए एक्सपेरिमेंट करता रहता है! जिसकी वज़ह से इस तरह की फिल्मो में दर्शक रूचि लेते हैं!
अब तक लगभग हर तरह की कहानी बनाई जा चुकी है...तो नए के चक्कर में ऐसी फिल्में भी बनती रहती हैं!
As Above So Below एक उदाहरण है...कि कैसे एक अच्छे आईडिया को ठीक से निर्देशक संभाल नहीं पाए!

Sunday, 14 December 2014

Babe (1995)


Babe (1995)
My Ratings- ★★★★★★★★★★
Genre- Drama,Comedy
Link- http://hdmp4movies.youclip.mobi/info/141943.xhtml
Plot- कहानी एक छोटे से Piglet 'babe' की है! जिसको एक किसान Arthur Hoggett आधे मन से एक मेले में जीत जाता है! उसकी बीवी कहती है कि piglet क्रिसमस पर खाने के काम आएगा! इसलिए तब तक उसको मोटा ताज़ा करा जाए!
Hoggett के फार्म हाउस पर एक कुत्ते का जोड़ा,बतख,गाय वगैरह सभी पालतू जानवर हैं! इनके साथ babe के रिश्ते फिल्म में दर्शाए जाते हैं! क्यूंकि Babe एक सूअर है...इसलिए सभी उसको सिर्फ इतना मानते हैं कि बड़ा होने पर किसान का परिवार उसको खा लेगा! फिर भी कुतिया उसको प्रेम करती है और अपने बच्चे की तरह रखती है!
कहानी में Hoggett का मुख्य व्यवसाय भेड़ो की ऊन का है! इसके लिए उसके पास बहुत सारी भेड़े हैं..जिनकी रखवाली का काम उसके कुत्ते करते हैं!
कुतिया को अपनी माँ की तरह समझने वाला मासूम Piglet Babe भी धीरे धीरे इस काम में रूचि लेने लगता  है! और उसकी हिंसक की जगह प्यार से भेड़ो को संबोधित करके सारे काम करवा लेने वाली कला  से  Hoggett भी प्रभावित होता है! जिसके बाद वो निश्चय करता है कि हर साल होने वाली "भेड़ो के चरवाहे कुत्तो" की प्रतियोगिता में इस बार Babe को भेजेगा! थोड़ी मुश्किल के बाद अंत में Babe खुद को साबित करके दिखाता है,कि वो भी एक काम का प्राणी है!सभी कुत्तो से अधिक 100% अंक पाकर वो विजेता बनता है और Hoggett भी उसपर गर्व महसूस करता है!
-----------------------------------------
बच्चो के लिए यह फिल्म काफी शिक्षाप्रद और मनोरंजक  फिल्म है! सभी जानवरों के द्वारा कमाल की एक्टिंग करवाई गई है! एक छोटे से सूअर को मुख्य पात्र के रूप में देखना अलहदा अनुभव रहेगा!

Saturday, 13 December 2014

Terminator Film Series

Terminator सीरीज हॉलीवुड की सबसे सफल साइंस फिक्शन सीरीजो में से एक है! इसको बनाया था..हॉलीवुड के  टॉप डायरेक्टर्स में से एक जेम्स कैमरून ने! इस सीरीज की शुरुआत 1984 में अपने पहले पार्ट The Terminator (1984) से हुई!
कहानी Los Angeles से शुरू होती है जहाँ 2029 के भविष्य से एक  Terminator T-800 Model 101 (Arnold Schwarzenegger) 1984 में भेजा जाता है! इसका मकसद है एक लड़की Sarah Connor को मारना! Terminator अपने इस मकसद में कामयाब ना हो सके इसलिए उसी भविष्य से एक इंसानी प्रतिरोधी भेजा जाता है! जैसा कि अंत में हमेशा होता है...Sarah बच  जाती है और Terminator मारा जाता है!
इस मिशन की वज़ह यह थी कि निकट भविष्य में इंसानों द्वारा बनाये गए Skynet नाम के एक Artificial intelligence defense network के अन्दर खुद के लिए काम करने और दुनिया से इंसानों का सफाया करके मशीनों का राज़ बनाने की इच्छा जाग जाती है! इसलिए वो एक ख़ास दिन पूरी दुनिया में नाभिकीय युद्ध के द्वारा इंसानी आबादी को नष्ट कर देता है! इस दिन को Judgement Day कहा गया है! नाभिकीय हमले के बाद बचे खुचे इंसानों का प्रतिनिधित्व John Conner नाम का शख्स करता है! वो  Skynet को तबाह करने में काफी कामयाब होता है! इसलिए Skynet भूतकाल में John की माँ   Sarah Connor को मरवाने  की चाल चलता है..ताकि John को भविष्य में पैदा होने से रोका जा सके! खैर उसकी चाल पूरी नहीं हो पाती! इसलिए कहानी बढती है सीरीज की दूसरी फिल्म  Terminator 2: Judgment Day (1990) में!
इसमें एक बार फिर से एक दूसरा ज्यादा advanced  Terminator (T-1000) भविष्य से वर्तमान में भेजा जाता है, 10 साल के हो चुके John Conner को मारने के लिए!
क्यूंकि पहली बार की तुलना में Terminator ज्यादा शक्तिशाली है! इसलिए इंसान उसका मुकाबला करने के लिए किसी इंसान को नहीं बल्कि पुराने मॉडल के उसी टर्मिनेटर को Re-program करके भेजते हैं..T-800 Model 101 (Arnold Schwarzenegger)! यानी जो पहली मूवी में विलेन था..इसमें हीरो बन  जाता है!
John को बचाने के अपने मकसद के अलावा एक और काम पूरा करता है...वो है वर्तमान में उस वैज्ञानिक से Skynet को बनाने की शुरूआती तकनीक को ख़त्म करवाना...जो आगे जाकर परेशानी बन गई थी....सभी कामो में कामयाबी पाने के बाद Arnold भी अपना बलिदान दे देता है!
इसके बाद कहानी 2004 में आ जाती है सीरीज की तीसरी फिल्म Terminator 3: Rise of the Machines में!
पहले Judgment Day के बारे में माना गया था की यह 1997 में होगा...पर जब ऐसा नहीं हुआ तब John Conner छुपकर अपनी ज़िन्दगी बिताने लगा! मगर भविष्य में मौजूद Skynet ने अपने पहले के 2 हमलो से सबक लेते हुए इस बार John Conner को वर्तमान में खोज नहीं पाता...इसलिए वो उसके सभी साथियों को खत्म करने के लिए इस बार भविष्य से भेजता है एक लेडी Terminator T-X ! जैसा हमेशा होता आया है...भविष्य से इसको रोकने दोबारा आ जाता है Arnold का Cyborg!
तमाम  मुश्किलों के बाद यह रहस्य खुलता है कि यह सब Judgment Day की तबाही से वर्तमान के John Conner को बचाने के लिए किया गया है! जिसको धमाके के समय एक सुरक्षित बंकर में पहुँचाने की ज़िम्मेदारी Arnold की थी!
सीरीज का तीसरा भाग समाप्त होते ही यह तय हो जाता है! कि Skynet अपनी 3 कोशिशो के बाद भी वर्तमान को बदल नहीं पाता है!
2009 में इस सीरीज की चौथा भाग आता है-Terminator Salvation!
यह भाग John Conner के Skynet से भविष्य में हो रहे युद्ध पर केन्द्रित किया गया है! John Conner का रोल सबके चहेते सितारे Christian Bale निभाते हैं! और इस सीरीज में पहली दफा  Arnold Schwarzenegger फिल्म में नामौजूद हैं!
Arnold की जगह cyborg के किरदार में Marcus Wright (Sam Worthington) फिल्म में नज़र आते हैं! जिनको Avtaar फिल्म से सभी पहचानते हैं!
फिल्म की कहानी Skynet के मुख्य अड्डे पर पहुंचकर उसको तबाह करने के John Conner के मिशन की है..जिसमे Marcus Wright उसकी मदद करता है! फिर भी अंत में लड़ाई अधूरी रह जाती है...जिसको आगे दिखाया जाएगा इसके 5th भाग Terminator Genisys में..जो 2015 में आने की सम्भावना है! ख़ुशी की बात यह है कि इसमें एक बाद फिर से Arnold Schwarzenegger T-800 मॉडल के Terminator के रूप में वापसी करेंगे! लेकिन Christian Bale इसका हिस्सा नहीं होंगे!
-------------------------------------
Terminator सीरीज Sci-Fi और एक्शन का मिलाजुला रूप है! सभी पार्ट्स की कहानियां बहुत सरल हैं! Arnold की वज़ह से यह सभी बहुत रोमांचक और हैरतंगेज़ एक्शन का एहसास कराती हैं!

Monday, 8 December 2014

Memento (2000)

Memento(2000)
Director- Christopher Nolan
Genre- Psychological Crime Thriller
Link- http://moviesmobile.net/hollywood-mobile-movies/memento/
My Ratings- ★★★★★★★★☆☆
Plot- Leonard Shelby (Guy Pearce) एक मोटेल रूम में रुका है! इसको तलाश है किसी John G नाम के आदमी की...जिसने इसकी बीवी का रेप और क़त्ल किया था! Leonard को Anterograde amnesia नाम का डिसऑर्डर है..जिसकी वज़ह से वो नयी घटनाएं याद नहीं रख पाता! इसलिए वो अपने शरीर पर जरूरी बातें  लिख लेता है...और जिससे भी मिलता है उसकी फोटो क्लिक करके याद रखता है! John G को खोजने की अपनी कोशिशो में कैसे वो कामयाब होता है..इसकी एक बहुत घुमावदार कहानी बनाई गयी है! जिसकी वज़ह से फिल्म 2 sequence में चलती है! एक B/W और दूसरी Colored जिसमे घटनाओं को आगे पीछे करके दिखाया जाता है! अगर आपने 5 मिनट भी कहानी को दिमाग से दूर होने दिया तो भटक जाते हैं! Christopher Nolan की हर मूवी में जो एडिटिंग का ख़ास हिस्सा मौजूद होता है! वही इस फिल्म को भी अलग बनाता है!
गजिनी इसी फिल्म से inspired होकर बनाई गयी थी! जिसमे प्यार और नाच गाने के एंगल डालकर मसाला फिल्म बनी!
Memento में कोई मसाला नहीं है..बिलकुल सीधी और मुद्दे पर ही आधारित रहती है! उन दर्शको के लिए यह फिल्म अच्छी है जिन्हें दिमाग से फिल्म देखना पसंद है! मनोरंजन के लिए यह फिल्म नहीं है! उस स्तर के हिसाब से गजिनी ज्यादा बेहतर है!

Friday, 5 December 2014

Hachi: A Dog's Tale or Hachiko A Dog's Story (2009)



Hachiko A Dog's Story (2009)
www.youtube.com/watch?v=cSkgXhHbCSw
My Ratings- ★★★★★★★★★☆
Cast- Richard Gere
Genre- Animal,Biopic,Drama
Plot- यह जापान में घटी एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म है!
फ़िल्मी रूपांतरण में  Hachiko और उसके मालिक प्रोफेसर Parker Wilson के बीच प्रेम मयी रिश्ते को दिखाया गया  है! जिसमे एक छोटा सा पिल्ला Parker को ट्रेन स्टेशन पर मिलता है! पत्नी के शुरू में खिलाफत के बाद आखिर मान जाने पर वो  Hachiko को अपना लेते हैं!
हर दिन Hachiko अपने मालिक के साथ स्टेशन तक ट्रेन तक छोड़ने जाता है..और उनके वापस ट्रेन से स्टेशन पर आने पर उनको वहीँ मिलता है! यही रोज का रूटीन है! क्यूंकि छोटा सा शहर है..तो इनके इस रिश्ते को दूसरे लोग जिनमे स्टेशन मास्टर,एक hotdog विक्रेता, दुकानदार सभी जानते हैं! सभी के साथ Parker के बहुत अच्छे रिश्ते हैं!
एक दिन जब अपने मालिक के काम पर जाते हुए Hachiko को कुछ अनिष्ट की आशंका होती है! वो उसको रोकने की कोशिश करता है! लेकिन सफल नहीं होता! Parker की क्लास में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो जाती है! और वो शाम को स्टेशन पर नहीं आता...जहाँ Hachiko उसका इंतज़ार कर रहा है!
Parker का अंतिम संस्कार कर दिया जाता है..लेकिन Hachiko को इसका  मालुम नहीं चलता! जिस वज़ह से वो गुमसुम रहने लगता है! उसकी हालत को देखते हुए Parker की बेटी उसको आज़ाद कर देती है! जिसके बाद Hachiko  10 साल तक स्टेशन पर बैठकर Parker के वापस आने का इंतज़ार करता रहता है और एक दिन parker की कब्र पर फूल चढाने शहर आई...उसकी पत्नी बूढ़े हो चुके इंतज़ार करते Hachiko को देखती है...और कहानी का अंत होता है!
कुत्ते और इंसान के बीच बहुत ही संवेदनशील कहानी दिखाई गयी है! जिसको देखकर आँखें भर आती हैं! इस फिल्म को देखकर मालुम चलता है..कि जीवन का मर्म इन्ही कुछ बातों में है..जहाँ जीवन बिताने के लिए प्रेम और समर्पण की जरूरत सबसे अधिक है!
मानवीय पक्ष में फिल्म बेहतरीन है! लेकिन इसको कम से कम 20 मिनट छोटा रखा जा सकता था! जिसमे कई गैर जरूरी सीन काटे जाते...जिनका कहानी से ज्यादा लेना देना नहीं था! आधी कहानी तक यह फिल्म आम फिल्मो जैसी ही थी! दूसरा भाग आने पर ही कहानी मुख्य मुद्दे पर केन्द्रित होती है! इस वज़ह से इसका एक अंक कम करना पड़ा! लेकिन ऐसी उद्देश्यपरक  फिल्म को अपने कलेक्शन में रखना गर्व की बात है!

फिल्म के अंत में बताया  जाता है कि 1923 में टोक्यो यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर eisaburo Ueno के Akita Inu नस्ल के कुत्ते Hachiko ने उनके मरने के 9 साल बाद तक उनके वापस आने के इंतज़ार में  हर दिन Shibuya नाम की जगह के ट्रेन स्टेशन पर इंतज़ार करते  हुए 1934 में आखिरी सांस ली! इस घटना की याद में आज भी Hachiko की एक कांसे की प्रतिमा स्टेशन के बाहर उसी जगह बनाई गई है..जहाँ Hachiko रोज इंतज़ार करता था! यह जानकारी पाकर बहुत ज्यादा ख़ुशी महसूस हुई!

Hachiko की प्रतिमा >


Thursday, 4 December 2014

Vertical Limit (2000)

Vertical Limit (2000)
Genre- Weather Disaster
Link- http://movievilla.in/site_vertical_limit_hindi_hd_avi.xhtml
My Ratings-  ★★★★★★★☆☆☆
Plot- कहानी की शुरुआत न्यूज़ीलैंड में एक पहाड़ चढ़ते हुई  दुर्घटना से होती है...जिसमे Peter (O'Donnell) उसकी बहन  Annie Garrett (Tunney) अपने पिता को खो देते हैं!
इसके बाद कहानी कुछ साल बाद पाकिस्तान (POK) में आ जाती है..जहाँ पर्वतारोही दल जमा हैं...उनका मकसद है दुनिया के दूसरे सबसे ऊंचे पहाड़ K2 पर फतह हासिल करना!
मौसम के ख़राब होने की एक बूढ़े Wick द्वारा की चेतावनी को नज़रंदाज़ करते हुए Annie,Elliot Vaughn,Tom McLaren और इनके कुछ साथी K2 पर Avalanche का शिकार हो जाते हैं! और एक गहरे दर्रे में जा गिरते हैं..जो ऊपर से बर्फ से बंद हो जाता है...अब इनके पास 36 घंटे हैं..जिंदा रहने के लिए..जिसके बाद यह मर जायेंगे!
walky-talky से संपर्क द्वारा नीचे बेस कैंप में बैठे  Peter और बाकी लोग 6 लोगों का बचाव दल बनाते हैं..जिसमे पाकिस्तानी आर्मी द्वारा उन्हें  nitroglycerin बम के घटिया कनस्तर बिना जरूरी हिदायत के देकर भेज दिया जाता है! बाद में nitroglycerin रखे आर्मी का कैंप नीचे उड़ जाता है और 2 बम ऊपर रास्ते में टीम को ले उड़ते हैं! मुश्किल हालात में एक समय तो बचाव दल को खुद ही बचाव की जरूरत महसूस होने लगती है! :v
लेकिन इन्हें उसी पुराने बूढ़े Wick का साथ मिलता है..जिसकी अपनी एक कहानी है! खैर अंत में Peter अपनी बहन Annie को बचा लेता है! लेकिन इसमें कई लोगों की क़ुरबानी चढ़ जाती है!
------------------------------
इस तरह की एडवेंचर फिल्में जिन्हें पसंद हैं उनके लिए यह एक बेहतरीन फिल्म है...जिसमे हर सीन में  रोमांचक चढ़ाई में आने वाली मुश्किलें कूट-कूट कर डाली गई हैं! इसको देखने का यही सही समय भी है!