The Hangover Trilogy (2009-2013)
Rated-R (18+)
Genre- Comedy,Adventure,Thriller
Cast- Bradley Cooper,Ed Helms,Zach Galifianakis,Justin Bartha,Ken Jeong,Mike Tyson (cameo)
The Hangover (2009)
★★★★★★★★☆☆
इस तीन पार्ट की सीरीज की शुरुआत 2009 में The Hangover से होती है!
Doug Billings (Justin Bartha) की शादी होने वाली है! शादी से पहले बैचलर पार्टी करने के लिए वो अपने जिगरी दोस्तों Phil Wenneck (Bradley Cooper) जो एक स्कूल टीचर है, Stu Price (Ed Helms) एक डेंटिस्ट है...और अपनी मंगेतर के भाई और अपने साले Alan (Zach Galifianakis) जो है 40 साल का लेकिन दिमाग से बिलकुल बच्चा...को लेकर अपने होने वाले ससुर की विंटेज कार से Los Vegas के लिए रवाना होता है!
यह लोग होटल में चेक इन करते हैं....रात में होटल की छत पर दारु पीते हैं...और अगली सुबह जब उठते हैं..तो इन्हें पिछली रात क्या हुआ..यह याद नहीं होता! इनके कमरे में एक शेर बैठा है..सब तहस नहस है! और इनका दोस्त Doug Billings लापता है! इसके बाद अपने दोस्त को खोजने की इनकी भागमभाग कोशिशो में ऐसे-ऐसे किस्से होते हैं...जो ठहाके लगाने को मजबूर कर देते हैं!
अंत में Doug मिल जाता है...और किसी तरह से उसकी शादी पूरी होती है!
The Hangover II (2011)
★★★★★★☆☆☆☆
इस वाकये के 2 साल के बाद डेंटिस्ट Stu Price बैंकाक में शादी करने की तैयारी में हैं! इसलिए एक बार फिर चारो दोस्त एक साथ शादी के लिए रवाना होते हैं! वहां Stu Price अपने साले Teddy को लेकर Phil और Alan के साथ रात में दारु पीते हैं...और एक बार फिर सुबह किसी अनजानी जगह पर उठते ही..किसी को कुछ याद नहीं रहता..कि पिछली रात क्या हुआ था! इस बार Teddy लापता हो जाता है! इस सबके बीच इनका एक chinese अपराधी दोस्त Chow भी कहानी में अहम् हिस्सा है..जिसकी तलाश पुलिस को है! दोबारा भागमभाग के अंत में Teddy मिल जाता है..और Stu Price की शादी संपन्न होती है!
The Hangover III (2013)
★★★★★☆☆☆☆☆
पहली दो फिल्में जहाँ कॉमेडी genre की थी...इसका यह तीसरा पार्ट क्राइम थ्रिलर बनाया गया है...जिसमे कॉमेडी लगभग गायब दिखती है! कहानी की शुरुआत उसी चीनी अपराधी से होती है..जो जेल ब्रेक करके फरार हो चुका है! इधर दिल के दौरे से Alan (Zach Galifianakis) के पिता की मौत होती है...जिसके बाद सभी लोग Alan को रिहैबिलिटेशन सेंटर में इलाज़ करवाने की सलाह देते हैं..ताकि वो नार्मल ज़िन्दगी जी सके! चारो दोस्त जब Arizona के rehab जा रहे होते हैं..तब एक गैंगस्टर "मार्शल" इनको पकड़ लेता है..और Chow का पता मालुम करने के लिए कहकर Doug को kidnap कर लेता है!
एक बार फिर से तीनो दोस्तों को Chow की खोज में निकलना पड़ता है..जिसमे Los Vegas की पुरानी यादें ताज़ा होती हैं!
अंतिम पार्ट इस कड़ी का सबसे कमजोर हिस्सा साबित होता है! लेकिन इसमें जहाँ मनोरंजन के पल कम हैं वहीँ किरदारों को मजबूती दी जाती है! Alan की ज़िन्दगी में सुधार आता है...उसकी शादी होती है...और चारो दोस्त सेटल हो जाते हैं!
यह तीन पार्ट दोस्तों के साथ देखने लायक हैं...कॉमेडी और मस्ती से भरपूर!
Rated-R (18+)
Genre- Comedy,Adventure,Thriller
Cast- Bradley Cooper,Ed Helms,Zach Galifianakis,Justin Bartha,Ken Jeong,Mike Tyson (cameo)
The Hangover (2009)
★★★★★★★★☆☆
इस तीन पार्ट की सीरीज की शुरुआत 2009 में The Hangover से होती है!
Doug Billings (Justin Bartha) की शादी होने वाली है! शादी से पहले बैचलर पार्टी करने के लिए वो अपने जिगरी दोस्तों Phil Wenneck (Bradley Cooper) जो एक स्कूल टीचर है, Stu Price (Ed Helms) एक डेंटिस्ट है...और अपनी मंगेतर के भाई और अपने साले Alan (Zach Galifianakis) जो है 40 साल का लेकिन दिमाग से बिलकुल बच्चा...को लेकर अपने होने वाले ससुर की विंटेज कार से Los Vegas के लिए रवाना होता है!
यह लोग होटल में चेक इन करते हैं....रात में होटल की छत पर दारु पीते हैं...और अगली सुबह जब उठते हैं..तो इन्हें पिछली रात क्या हुआ..यह याद नहीं होता! इनके कमरे में एक शेर बैठा है..सब तहस नहस है! और इनका दोस्त Doug Billings लापता है! इसके बाद अपने दोस्त को खोजने की इनकी भागमभाग कोशिशो में ऐसे-ऐसे किस्से होते हैं...जो ठहाके लगाने को मजबूर कर देते हैं!
अंत में Doug मिल जाता है...और किसी तरह से उसकी शादी पूरी होती है!
The Hangover II (2011)
★★★★★★☆☆☆☆
इस वाकये के 2 साल के बाद डेंटिस्ट Stu Price बैंकाक में शादी करने की तैयारी में हैं! इसलिए एक बार फिर चारो दोस्त एक साथ शादी के लिए रवाना होते हैं! वहां Stu Price अपने साले Teddy को लेकर Phil और Alan के साथ रात में दारु पीते हैं...और एक बार फिर सुबह किसी अनजानी जगह पर उठते ही..किसी को कुछ याद नहीं रहता..कि पिछली रात क्या हुआ था! इस बार Teddy लापता हो जाता है! इस सबके बीच इनका एक chinese अपराधी दोस्त Chow भी कहानी में अहम् हिस्सा है..जिसकी तलाश पुलिस को है! दोबारा भागमभाग के अंत में Teddy मिल जाता है..और Stu Price की शादी संपन्न होती है!
The Hangover III (2013)
★★★★★☆☆☆☆☆
पहली दो फिल्में जहाँ कॉमेडी genre की थी...इसका यह तीसरा पार्ट क्राइम थ्रिलर बनाया गया है...जिसमे कॉमेडी लगभग गायब दिखती है! कहानी की शुरुआत उसी चीनी अपराधी से होती है..जो जेल ब्रेक करके फरार हो चुका है! इधर दिल के दौरे से Alan (Zach Galifianakis) के पिता की मौत होती है...जिसके बाद सभी लोग Alan को रिहैबिलिटेशन सेंटर में इलाज़ करवाने की सलाह देते हैं..ताकि वो नार्मल ज़िन्दगी जी सके! चारो दोस्त जब Arizona के rehab जा रहे होते हैं..तब एक गैंगस्टर "मार्शल" इनको पकड़ लेता है..और Chow का पता मालुम करने के लिए कहकर Doug को kidnap कर लेता है!
एक बार फिर से तीनो दोस्तों को Chow की खोज में निकलना पड़ता है..जिसमे Los Vegas की पुरानी यादें ताज़ा होती हैं!
अंतिम पार्ट इस कड़ी का सबसे कमजोर हिस्सा साबित होता है! लेकिन इसमें जहाँ मनोरंजन के पल कम हैं वहीँ किरदारों को मजबूती दी जाती है! Alan की ज़िन्दगी में सुधार आता है...उसकी शादी होती है...और चारो दोस्त सेटल हो जाते हैं!
यह तीन पार्ट दोस्तों के साथ देखने लायक हैं...कॉमेडी और मस्ती से भरपूर!
No comments:
Post a Comment